Ranchi : झारखंड में उल्लास के साथ ईद मनाई गई. शुक्रवार की रात चांद के दीदार के साथ ही बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया था.शनिवार को राज्य के मस्जिदों में ईद की विशेष नमाज के साथ लोग ईद की खुशी में डूब गए. पिछले एक सप्ताह से प्रचंड गर्मी के बाद बदले मौसम के मिजाज ने इस खुशी दो दोगुना कर दिया. ईद के मौके पर हुई हल्की बूंदा-बांदी ने मौसम को और खुशगवार कर दिया. लोग नए कपड़ों में सजधज कर एक दूसरे को बधाई दी और मीठी सेवइयों संग दिलों की मिठास भी बांट रहे थे. इस मौके पर मस्जिद के मौलबियों ने अपने संदेश में समाज और देश की तरक्की के लिए दुआ मांगी और देश वासियों को ईद की बधाई दी. इस दौरान मस्जिदों में अकीदतमंदों की भारी भीड़ उमड़ी. शुभम संदेश की टीम ने विभिन्न जिलों में ईद से जुड़ी जानकारी हासिल की है. पेश है रिपोर्ट.
रांची
ईद की खुशी में सराबोर रहे लोग,गले लगकर दी बधाई
राजधानी रांची में उल्लास के साथ ईद मनाई गई.झारखंड के सभी मस्जिदों और ईदगाहों में ईद की नमाज अदा की गयी. इस मौके पर लोगों ने गले लगकर एक दूसरे को बधाई दी. मुस्लिम समुदाय के पुरुषों ने मस्जिदों में नमाज अदा की. वहीं महिलाओं ने घरों पर एतकाफ पढ़ा. इस दौरान सभी मस्जिदों और ईदगाह में नामाजियों की भारी भीड़ उमड़ी.ईद पर राजधानी में खूब गहमा गहमी रही.
प्रेम, भाईचारा और शांति से रहने की सीख दी गयी
मुस्लिम समुदाय के लोग सुबह नए कपड़ों में सजधज कर ईद की नमाज अदा की. पहली तकवीर अल्लाह से शुरू की गई. ईद पर लोगों को प्रेम, भाई-चारा और शांति से रहने की सीख दी गयी. ईद पर सवई खाने और खिलाने का दौर दिनभर चलता रहा.
जमशेदपुर
जमशेदपुर में शनिवार को आपसी एकता और भाईचारे के साथ ईद मनाई गई. ईद के मद्देनजर पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा. जमशेदपुर के आमबगान मैदान ,साकची जामा मस्जिद,धतकीडीह और मानगो ईदगाह मैदान में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद की नमाज अदा की. मौलाना ने ईद की नमाज अदा कराई. नमाज अदा करने के बाद लोग एक दूसरे से गले मिले और ईद की बधाई दी. ईद को लेकर बच्चों में भी खासा उत्साह देखा गया.
धनबाद
कोयलांचल धनबाद में भाईचारे और सद्भाव के साथ ईद मनाई गई. शनिवार को ईद के मौके पर शहर के रेलवे ग्राउंड, पुरानाबाजार जामा मस्जिद, नया बाजार ईदगाह सहित तमाम मस्जिदों में नमाजियों ने खुदा की इबादत की. नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी. शनिवार सुबह रोजेदारों के साथ ही परिवार के अन्य सभी सदस्य नए कपड़े पहनकर ईदगाह पहुंचे. वहां ईद की नमाज पढ़ने के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की शुभकामनाएं दीं.
हजारीबाग
हजारीबाग में उल्लास के साथ ईद मनाई गयी. शनिवार को जामा मस्जिद समेत शहर-गांव के सभी मस्जिदों में कहीं एक तो कहीं दो वक्त की विशेष नमाज अता की गई. इस दौरान मस्जिदों में अकीदतमंदों की भारी भीड़ उमड़ी. लोगों ने क्षेत्र, राज्य व राष्ट्र की खुशहाली और अमन-व-चैन की दुआएं कीं. मीठी सेवइयों संग दिलों की मिठास भी बांटी गई और लोगों ने गले मिल एक-दूजे को ईद की बधाइयां दीं.
आदित्यपुर
आदित्यपुर में शनिवार को रमजानुल मुबारक के तीस रोजे पूरे होने के बाद ईद मनाई गई. मुस्लिम बस्ती के ईदगाह में बस्ती के सदर मो. यूनुस ने ईद की नमाज अदा कराई. नमाज अदा करने के बाद लोगों ने घरों में इबादत की और परिवार के बीच खुशियां बांटी. सदर ने बस्तीवासियों को एकता, शांति व भाईचारे का संदेश देते हुए आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की.
चांडिल
चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के उल्लास के साथ ईद मनाई गई. अनुमंडल क्षेत्र के कपाली, चांडिल, चौड़ा, तिरुलडीह, गौरांगकोचा, आमड़ा, सिंदूरपुर आदि क्षेत्राें में लोग आपसी एकता और भाईचारे के साथ एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई दी. नए कपड़ों में बच्चें ईद की खुशियां मना रहे थे. माह भर रखे गए रोजा के बाद शुक्रवार की शाम ईद का चांद नजर आने के बाद मस्जिदों से शनिवार को ईद मनाने का ऐलान किया गया.
किरीबुरू
किरीबुरु में शनिवार को ईद की खुशियां पसरी थी. ईदगाह में ईद की नमाज अदा की गई. इस नमाज में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए. ईद के अवसर पर लोगों ने न केवल अल्लाह से अपने गुनाहों की माफी मांगी, बल्कि वे अपने, करीबी और समाज के लोगों की खुशहाली, आपसी भाईचारे आदि के लिए दुआएं भी मांगी. नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे के गले मिल कर ईद की बधाई दी.
चाकुलिया
चाकुलिया मेंआपसी एकता और भाईचारे के साथ ईद मनाई गई. ईद के मद्देनजर पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा. चाकुलिया के ईदगाह में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद की नमाज अदा की. मौलाना अब्दुल अजीज ने ईद की नमाज अदा कराई. नमाज अदा करने के बाद लोग एक दूसरे से गले मिले और ईद की बधाई दी. ईद को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखा गया.
चक्रधरपुर
रेल नगरी चक्रधरपुर में शनिवार को ईद हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद को लेकर पहले से ही तैयारियां कर ली थी. शनिवार सुबह पूर्व निर्धारित समायानुसार शहर के जामा मस्जिद, अहले हदीस छोटी मस्जिद, मस्जिद उमर मिल्लत कॉलोनी, दंदासाई नूरानी मस्जिद, मदीना मस्जिद बंगलाटांड़, मदीना मस्जिद बंगलाटांड़ के अलावे शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई.
डुमरिया
डुमरिया प्रखंड में शनिवार को ईद उत्साह और खुशी के साथ मनाई गई. डुमरिया, नयाग्राम और बड़ाकांजिया मस्जिद में ईद की नमाज अदा की गई. लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी. ईद के मौके पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार बड़ाकांजिया पंहुचे. ग्रामीणों ने उनका स्वागत गमछा देकर और टोपी पहनाकर किया.
गिरिडीह
गिरिडीह में आपसी भाईचारे और खुशियों का त्योहार ईद पूरे जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सुबह होने के साथ ही युवा, बच्चे, वृद्ध नये-नये लिवास में ईद की नमाज अदा करने ईदगाह पहुंचे और ईद की नमाज अदा की. इस दौरान शहर के स्टेशन रोड स्थित लाईन मस्जिद, भंडारीडीह स्थित जामा मस्जिद, मोहनपुर, पचंबा, विशनपुर, बड़ा चौक, बरवाडीह सहित आस पास के मंस्जिदों भारी भीड़ देखी गई.
चाईबासा
चाईहबासा के ईदगाह मैदान में लोगों ने नमाज अदा की. जिसमें बड़ी संख्या में नमाजी शामिल हुए. ईदगाह मैदान नमाजियों से खचाखच भरा रहा. मौके पर अमन चैन और खुशहाली की दुआ की गई . नमाज खत्म होने के बाद सभी ने एक दूसरे को ईद मुबारक कहकर शुभकामनाएं दी और गले मिले. इससे पूर्व मदीना मस्जिद में ईद की नमाज अदा की गई.
रामगढ़
रामगढ़ जिला में शनिवार को विभिन्न क्षेत्रों में ईद की नमाज अदा की गई. ईद की नमाज के बाद सभी ने गले मिलकर एक दूसरे को ईद की बधाई दी. इस दौरान मस्जिदों को भव्य तरीके से सजाया गया था. चितरपुर ईदगाह, गोलपार जामा मस्जिद , गोला जामा मस्जिद ,बरकाकाना ईदगाह, दुर्गी ईदगाह, रामगढ़, भुरकुंडा, पतरातू, कुज्जु, मांडू, घाटो सहित विभिन्न स्थानों में बड़ी संख्या में लोगों ने नमाज अदा की.
मनोहरपुर
मनोहरपुर में मुस्लिम समुदायों ने ईद-उल-फितर का त्योहार शनिवार को धूम-धाम से मनाया. मौके पर स्थानीय ईदगाह और मस्जिदों में रोजेदारों ने अकीदद के साथ ईद की नमाज अता की.साथ ही अमन शांति और भाईचारे की दुआ मांगी. ईद की नमाज पढ़ने के बाद नमाजियों ने सामूहिक रूप से एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई और मुबारकबाद दी.
मझगांव
मझगांव और खड़पोस में ईद धूमधाम से मनाई गई. मौके पर ईदगाहों में नमाज अदा कर हिंदुस्तान सहित पूरे विश्व में अमन-चैन की दुआ मांगी गई. त्योहार को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था भी चुस्त-दुरुस्त थी. लोगों ने नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. मझगांव के जामे मस्जिद के पेशेएइमाम हजरत मौलाना सैय्यद हबीबुर्रहमान कासमी ने ईद-उल-फितर की नमाज पढ़ाई.
जामताड़ा
ईद पर जामताड़ा में खास रौनक थी. ईद की मुबारकबाद के साथ लोगों ने एक दूसरे से गले मिल कर बधाई दी. रोजेदारों के चेहरे पर रौनक, होठों पर मुस्कान, नए लिवास और खुशबू से पूरा माहौल महक उठा. जामताड़ा शहर के न्यू टाउन स्थित ईदगाह में सुबह से ही चहल-पहल बनी हुई थी. ईदगाह कमेटी के लोगों ने नमाज की पूरी तैयारी कर रखी थी. सुबह 8 बजे लोगों ने नमाज अदा की. गरीबों के बीच जकात बांटा गया. पाकडीह व सरखेलडीह, राजबाड़ी, जीतूडंगाल, धांधड़ा, चेंगायडीह, बुधुडीह, पोसोई, नाराडीह, मोहड़ा में मुस्लिम भाइयों ने ईद की नमाज अदा की.
नोवामुंडी
शनिवार को गुवा के मस्जिद में ईद की नमाज अदा की गई. इस दौरान अंजुमन इस्लामिया के नमाजियों ने देश में अमन चैन के साथ भाईचारे की दुआ मांगी. ईद-उल-फितर का त्योहार सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान गुवा के मस्जिद में सुबह 8 बजे ईद की नमाज अदा की. अमन चैन को लेकर गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव ने पूरे दलबल के साथ मस्जिद में तैनात रहे. नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी. उसके बाद लोगों के बीच सेवइयां बांटी गई.
बहरागोड़ा
बहरागोड़ा में धूमधाम से आपसी एकता और भाईचारे के साथ ईद मनाई गई. ईदगाह में ईद की नमाज पढ़ी गई. लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी. इस अवसर पर बहरागोड़ा में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नए वस्त्र धारण कर तथा एक दूसरे को गले लगाकर खुशी का इजहार किया. ईद के अवसर पर घरों को सजाया गया एवं एक से बढ़कर एक पकवान बनाया गया. लोगों के बीच मिठाई तथा सेवई का वितरण किया गया. मुस्लिम कमेटी की ओर से लोगों के बीच मिठाई तथा सेवई का वितरण किया गया.
अमन चैन का दिया संदेश
ईद एकता का संदेश देती है : अजीज काशमी
चाकुलिया मस्जिद के इमाम अब्दुल मौलाना अजीज काशमी ने कहा कि ईद हमें आपसी एकता, समानता और भाईचारा का संदेश देती है. हम नफरत को भुलाकर सभी जाति और धर्म के लोग मिल कर रहें. एक-दूसरे के सुख और दुख का साथी बनें. ऐसा होने में ही मानव जाति का कल्याण है और हमारा देश खुशहाल रहेगा. हमारा देश विभिन्नताओं में एकता का देश है और इसे हमें आपसी एकता और भाईचारा से बरकरार रखना है. सभी लोग मिलकर रहें और खुशहाल रहें.
त्योहार शांति का संदेश देता है : मौलाना शमशाद
जमशेदपुर के मानगो जाकिर नगर ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित मस्जिद ए सिबतैन के मौलाना शमशाद कादरी ने ईद के अवसर पर कहा कि एकता और भाईचारे का पर्व ईद अमन और शांति का संदेश देता है. समाज में लोगों को आपस में मिल जुल कर रहना चाहिए. हम सभी को समाज और देश की तरक्की के लिए मिलजुल कर काम करना चाहिए. ईद के पाक मौके पर आज समाज और देश की तरक्की के लिए दुआ मांगी गई.उन्होंने देश वासियों को ईद की बधाई दी.
सभी लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लें : जमालुद्दीन जाफर
ईद के त्यौहार को लेकर घाटशिला जामा मस्जिद के इमाम साहब कारी जमालुद्दीन जाफर मीसवाही ने घाटशिला सहित मुल्क के आवाम को संदेश देते हुए कहा है कि ईद की खुशी सभी लोगों के लिए है. इतहाद इत्तेफाक के साथ रहे देश की तरक्की में बढ़-चढ़कर लोग हिस्सा लें. एकजुट होकर देश की तरक्की के लिए दुआ करने से निश्चित रूप से हमारा हिंदुस्तान सबसे आगे पायदान पर खड़ा रहेगा. ईद उल फितर की सभी लोगों को बहुत-बहुत बधाई.
हिन्दुस्तान परचम लहराता रहे : मो. जियाउद्दीन
ईद उल फितर के मौके पर कामगार साह मस्जिद नवाबकोठी के इमाम साहब मोहम्मद जियाउद्दीन ने क्षेत्र के लोगों को त्योहार की मुबारकबाद देते हुए कहा कि देश और दुनिया के आम जन सलामती के साथ रहें, यही दुआ है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमारा हिन्दुस्तान विश्व में अपना परचम लहरा रहा है,उसी तरह हमेशा परचम लहराता रहे. हम सब मिलकर देश की तरक्की के लिए अल्लाह ताला से दुआ करते हैं.
ईद अल्लाह की तरफ से इनाम है : मो. अल्ताफ हुसैन
चक्रधरपुर के जामा मस्जिद के मौलाना मो. अल्ताफ हुसैन ने कहा कि ईद खुशहाली का त्योहार है. रमजान के पाक महीने में जो हम सभी रोजा रखते हैं, तराबी पढ़ते हैं, उसके बदले में अल्लाह ताला ने हमें यह खुशी का दिन दिया है. इसमें अमीर-गरीब सभी खुशी-खुशी ईद मनाते हैं, एक-दूसरे से मिलते हैं. यह अल्लाह की तरफ से मुसलमानों के लिए बहुत बड़ा इनाम है.
दर्द समझने का एहसास दिलाता है : तजम्मुल हुसैन
चक्रधरपुर के मुस्लिम सेंट्रल अंजुमन के अध्यक्ष तजम्मुल हुसैन जॉनी ने कहा कि ईद यानी इनाम का दिन. इस दिन एक महीना रोजा रखने वालों को अल्लाह की तरफ से इनाम के तौर पर खाने-पीने की पुनः इजाजत मिल जाती है. तब एहसास होता है कि भूख क्या चीज है. ईद हमें एक-दूसरे के दुख-दर्द को समझने का एहसास दिलाता है और जकात, सदका और फिरता से इसकी भरपाई भी करता है.
कदम से कदम मिलाकर चलें : मौलाना अरमान
कुकड़ू प्रखंड के चौड़ा स्थित मस्जिद ए अली के इमाम हजरत मौलाना अरमान कासमी ने ईद की नमाज के बाद देश में अमन-चैन की दुआ मांगी. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि हमारे प्यारे वतन को किसी की नजर न लगे. हमारा वतन तरक्की करे और वतन में आपसी भाईचारा बना रहे. सभी एक-दूसरे के साथ कदम से कदम मिलाकर देश की तरक्की के लिए काम करें.
देश में अमन-चैन बना रहे : अहमद अशरफी
जामे तैयबा मस्जिद चौड़ा के इमाम फैज अहमद अशरफी ने ईद पर संदेश है कि सभी आपसी भाईचारा के साथ रहे. इससे देश में अमन-चैन बनी रहेगी और देश तरक्की करेगा. देशवासियों में आपसी भाईचारा बना रहे. पूरे विश्व में भारत देश के जैसा कोई देश नहीं है. यह छवि आगे भी बनी रहे और देशवासी आपसी भाईचारे के साथ सदा खुशहाल रहें.
नफरत-हिंसा का स्थान नहीं : नौशाद आलम
किरीबुरु मस्जिद के ईमाम मौलाना नौशाद आलम फैजी ने संदेश दिया कि स्वस्थ व सुखमय समाज में नफरत व हिंसा का कोई स्थान नहीं है. ईद एक ऐसा त्योहार है जो तमाम हिन्दुस्तानियों के बीच आपसी एकता व भाईचारे का संदेश देता है. हमलोग एक-दूसरे से मेल-मिलाप करके ईद-उल-फितर की नमाज पढ़ते हैं.
[wpse_comments_template]