Lagatar desk : बिजनेस रियलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ अपने पांचवें सीजन के साथ एक बार फिर दर्शकों के बीच लौटने जा रहा है. शो का प्रसारण 5 जनवरी 2026 से Sony TV पर होगा, जबकि इसे SonyLiv पर भी स्ट्रीम किया जाएगा. इस सीजन में खास बात यह है कि दर्शकों को कुल 15 शार्क्स देखने को मिलेंगे, जिनमें पुराने चेहरों के साथ-साथ कई नए नाम भी शामिल हैं.
शो का फॉर्मेट पहले की तरह ही रहेगा, जहां देशभर के स्टार्टअप फाउंडर्स अपने बिजनेस आइडिया पेश करेंगे और शार्क्स उनमें निवेश करने का फैसला लेंगे.पुराने और चर्चित शार्क्स नाम और नेट वर्थ
अनुपम मित्तल
शादी डॉट कॉम के फाउंडर और डायरेक्टर हैं. ये शो के पहले सीजन से जुड़े हुए हैं. और इस बार भी वह दिखाई देंगे. मनी मिंट के मुताबिक, इनकी नेट वर्थ 185 करोड़ रुपये है.
अमन गुप्ता
ये boAT के को-फाउंडर और CMO हं. ये भी पहले सीजन से इस शो से जुड़े हैं और सबसे पॉप्युलर शार्क्स में से एख हैं. इनकी नेट वर्थ 720 करोड़ रुपये है.
विनीता सिंह
ये शुगर कॉस्मैटिक्स की CEO और को-फाउंडर हैं. इनकी नेट वर्थ करीब 300 करोड़ रुपये है.
नमिता थापर
ये एमक्योर फार्मास्युटिकल्स की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. और शार्क टैंक इंडिया पैन की प्रमुख सदस्य रही हैं. इनकी कुल नेट वर्थ लगभग 640 करोड़ रुपये है.
पीयूष बंसल
ये लेंसकार्ट के को-फाउंडर और CEO हैं. इनकी नेट वर्थ करीब 610 करोड़ रुपये है.
रितेश अग्रवाल
ये OYO के फाउंडर और ग्रुप CEO हैं. इनकी नेट वर्थ करीब 16,000 करोड़ रुपये है. ये पैनल में सबसे अमीर शार्क हैं.
कुणाल बहल
ये स्नैपडील और टाइटन कैपिटल के को-फाउंडर हैं. इनकी नेट वर्थ करीब 900 करोड़ रुपये है. ये नए शार्क हैं, जो चौथे सीजन का हिस्सा रहे थे.
विराज बहल
ये Veeb कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के फाउंडर हैं. इनकी नेट वर्थ करीब 200 से 300 करोड़ के बीच है. ये भी चौथे सीजन में जुड़े थे.
अमित जैन
ये कार देखो और इंश्योरेंस देखो के को-फाउंडर हैं. सीजन 2 से साथ हैं. और नेट वर्थ 2900 करोड़ रुपये है. और ये दूसरे सबसे अमीर शार्क हैं.
सीजन 5 के नए शार्क्स: कौन हैं और कितनी है संपत्ति?
इस बार वरुण अलघ जुड़ रहे हैं, जो कि होनसा कंज्यूमर लिमिटेड के को-फाउंडर और CEO हैं, जो मामाअर्थ, द डर्मा कंपनी और अन्य ब्रांडों की पेरेंट कंपनी है. ये मामाअर्थ की को-फाउंडर गजल अलाघ के पति भी हैं. इनकी नेट वर्थ 5900 करोड़ रुपये है.
मोहित यादव
Skincare ब्रांड Minimalist के को-फाउंडर.नेट वर्थ: सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं
शैली मेहरोत्रा
Fixderma India की CEO. कंपनी वैल्यूएशन के आधार पर अनुमान: 187 करोड़ रुपये
हार्दिक कोठिया
ReNew Solar के फाउंडर.अनुमानित नेट वर्थ: 3,970 करोड़ रुपये (भारत के सबसे युवा अरबपतियों में शामिल)
कनिका टेकरीवाल
JetSetGo Aviation की फाउंडर.अनुमानित नेट वर्थ: 420 करोड़ रुपये
प्रथम मित्तल
Masters’ Union और Tetr College of Business के संस्थापक. नेट वर्थ: जानकारी उपलब्ध नहीं
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment