Search

खुदाई वाले विभाग से जुड़े “शर्मा जी” को चाहिये “मुंह दिखाई” में लाखो रूपये

Ranchi :  एक हैं “शर्मा जी”. खुदाई वाले विभाग से जुड़े अफसर हैं. वह भी जिला भर के इकलौता. शर्मा जी पहले “कोयला” वाले जिला में थे. अब फैक्टरियों वाले जिला में हैं. यहां उन्होंने हड़कंप मचा रखा है. “शर्मा जी” को लाखो रूपये चाहिये. वह भी “मुंह दिखाई” में. माने सिर्फ मिलने के लिये. छोटे कारोबारी हैं, तो 2-5 लाख. बड़े हैं तो कद के हिसाब 10,12, 15, ... तक. मने कुछ भी... मुंह दिखाई ही तो है. काम के लिये तो अलग से चाहिये. अब डिमांड बहुत ज्यादा है. कल्पना से परे. सोच से उपर. सुपर से भी उपर. ..तो शुरु में कारोबारियों को लगा की साहेब हैं. शायद मजाक के मूड में हैं. जल्दी ही कारोबार की स्थिति समझ जायेंगे. कारोबारियों की मजबूरी भी समझ जायेंगे. तब सब ठीक हो जायेगा. पर शर्मा की ठहरे खेले-खिलाये. घाट-घाट की पानी पी रखा है. वह भी शांत बैठ गये. शर्मा जी चुपचाप ही रहें. उन्हें पता है कि परमिट-वरमिट तो वही जारी करेंगे ना. हार कर सबको उनके ऑफिस में आना ही पड़ेगा. तभी “मुंह दिखाई” भी  ले लेंगे. बस यही पर शर्मा जी ठहर गये. रूक गये-अड़ गये. परमिट-वरमिट जारी करने से मना कर दिया. 10-12 दिन से सब काम ठप. मजाल है कि कोई इधर का माल उधर कर सके. सब परेशान हैं. ईंट-भट्ठा, पत्थर, गिट्टी, बालू घाट वाले, मोरम वाले सब उनके कार्यालय और घर पर पहुंच कर भीड़ लगा रहे हैं. शर्मा जी ने बस इतना ही किया. फिर होना क्या था. जिसे फैक्टरी तक पहुंचना था, वह रेलवे साइडिंग में ही पड़ा है. जिसे फैक्टरी से बाहर होना चाहिये था, वह फैक्टरी में ही पड़ा हुआ है. कुल मिलाकर साहेब नजरना, शुकराना से आगे बढ़ते हुए जबराना पर आकर ठहर गये हैं.  बहरहाल, अब स्थिति खराब होने लगी है, तो इस मामले में “शर्मा जी” की चर्चा रांची तक होने लगी है. अफसरों तक मामला पहुंच गया है. संभव है जल्द ही “शर्मा जी” की शिकायत सरकार तक पहुंचे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp