NewDelhi : कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की किताब में हिंदुत्व की तुलना आईएसआईएस जैसे आतंकवादी संगठनों से किये जाने के बाद मचा हंगामा थमने के बजाय बढ़ता जा रहा है. भाजपा कांग्रेस को कोसने में कोई कोताही नहीं बरत रही है, तो कांग्रेस अपने तर्कों से इसका बचाव कर रही है. पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हिंदू और हिंदुत्व का फर्क बताते हुए सलमान खुर्शीद का बचाव किया. इस क्रम में अब तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर भी मैदान में उतर गये हैं. थरूर ने हिंदू और हिंदुत्व का अंतर बताते हुए हिंदुत्व की तुलना ब्रिटिश फुटबॉल टीम के बदमाश खिलाड़ियों से की है.
‘Hindutva’ reduces ‘Hinduism’ to a badge of identity: A better transcript of my remarks to @ETVBharatEng at the launch of #PridePrejudiceAndPunditry yesterday: https://t.co/EHUDGSH9PE
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) November 18, 2021
हिंदू धर्म विविधता, बहुलतावाद, सहिष्णुता का धर्म है
जान लें कि बुधवार को अपनी किताब प्राइड, प्रेजूडिस एंड पंडिटरी: द असेंशियल शशि थरूर के विमोचन के मौके पर शशि थरूर ने हिंदुत्व विचारधारा की तुलना ब्रिटिश फुटबॉल टीम के बदमाश खिलाडियों से की. कहा कि ब्रिटिश फुटबॉल टीम के बदमाश खिलाड़ियों का मानना है कि यह मेरी टीम है और अगर आप दूसरी टीम को सपोर्ट करते हैं तो हम आप पर वार करेंगे. साथ ही उन्होंने हिंदू धर्म को लेकर कहा कि यह विविधता, बहुलतावाद, सहिष्णुता का धर्म है और यह संदेह, पूछताछ और सवाल करने का दर्शन है.
बता दें कि पिछले दिनों कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा था कि हिंदू धर्म और हिंदुत्व में फर्क है. क्योंकि अगर फर्क नहीं होता तो नाम ही एक होता. हिंदुत्व को हिंदू की जरूरत नहीं होती और हिंदू को हिंदुत्व की जरूरत नहीं होती.
हिंदुत्व की तुलना आतंकवादी संगठनों से की गयी
गौरतलब है कि पिछले दिनों कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के द्वारा लिखी गई किताब सनराइज ओवर अयोध्या का विमोचन किया गया था. इस किताब के छठे चैप्टर में हिंदुत्व की तुलना खूंखार आतंकवादी संगठनों से की गयी सलमान खुर्शीद द्वारा लिखी किताब के छठे चैप्टर द सैफरन स्काई में कहा कि साधु संतों के सनातन धर्म और प्राचीन हिंदू धर्म को हिंदुत्व के एक नये तरीके से किनारे लगाया जा रहा है जो कि इस्लामिक जिहादी संगठन बोको हरम और आईएसआईएस की तरह है.