Search

शशि थरूर ने मोदी-नेहरू की तुलना की, कहा, PM Modi अपनी संसद के मुकाबले विदेशी संसद में ज्यादा बोलते हैं

NewDelhi : केरल के तिरुवनंतपुरम से कांग्रेसी सांसद शशि थरूर ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की तुलना मौजूदा पीएम नरेंद्र मोदी से करते हुए मोदी के संसद से गायब रहने पर सवाल उठाये हैं. थरूर ने कहा कि पीएम(मोदी) अपनी संसद के मुकाबले विदेशी संसद में ज्यादा बोलते हैं. बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए संसद के मानसून सत्र के दौरान महंगाई समेत कई मुद्दों को लेकर जमकर हंगामा हुआ था. इसे भी पढ़ें : नीतीश">https://lagatar.in/nitish-kumar-again-reached-raj-bhavan-tejashwi-is-also-with-him-stake-claim-to-form-government/">नीतीश

कुमार दोबारा पहुंचे राजभवन, तेजस्वी भी हैं साथ, सरकार बनाने का दावा पेश

थरूर ने फ्रीडम स्ट्रगल एंड बियोंड किताब का विमोचन किया

थरूर ने फ्रीडम स्ट्रगल एंड बियोंड किताब के विमोचन अवसर पर सोमवार को पीएम मोदी और नेहरू के काम करने के तरीके की तुलना की. बता दें कि फ्रीडम स्ट्रगल एंड बियोंड किताब प्रवीण डावर ने लिखी है. इस क्रम में लोकतांत्रिक संस्थान और अभिव्यक्ति की आजादी को लेकर दोनों की विचारधारा पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि हमारे पीएम मोदी ने भारतीय संसद से ज्यादा विदेशी संसद में भाषण दिये. जबकि नेहरू ने ऐसा नहीं किया. इसे भी पढ़ें :  दुबई">https://lagatar.in/construction-of-grand-hindu-temple-in-dubai-completed-inaugurated-on-october-5-the-day-of-dussehra/">दुबई

में भव्य हिंदू मंदिर का निर्माण कार्य पूरा, दशहरा के दिन 5 अक्टूबर को उद्घाटन

1962 के युद्ध के संदर्भ में  नेहरू ने चर्चा करने के लिए संसद सत्र बुलाया था

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भारत-चीन 1962 के युद्ध के संदर्भ में कहा कि नेहरू ने मुद्दों पर चर्चा करने के लिए संसद सत्र बुलाया था. लेकिन आज भारत-चीन के बीच जारी सीमा संबंधी मुद्दों को सवाल उठाने की भी अनुमति नहीं है. गलवान घाटी का जिक्र करते हुए थरूर ने संसद में चर्चा नहीं होने का मुद्दा उठाया. कहा कि 20 भारतीय सैनिकों की शहादत के बावजूद लोकसभा और राज्यसभा में भारत और चीन के मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं हुई.

मोदी सरकार संसद में विपक्ष की गरिमा कम करने का प्रयास कर रही है

साथ ही शशि थरूर ने देश में तेजी से पैर फैला रही महंगाई, संसद से 27 सांसदों के निलंबन का मुद्दा और प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) की देशभर में विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ चल रही कार्रवाई आदि मुद्दों के विषय में संसद में सरकार की चुप्पी पर सवाल खड़े किये. सांसद शशि थरूर ने आरोप लगाया कि मौजूद मोदी सरकार संसद में विपक्ष की गरिमा कम करने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि लोकसभा हो राज्यसभा, सरकार किसी भी विषय पर चर्चा के लिए तैयार है ही नहीं. जब सदन का सत्र चल रहा था तो सांसदों ने महंगाई के मुद्दे पर चर्चा की मांग की, लेकिन हुआ क्या. कांग्रेसी सांसद द्वारा राष्ट्रपति महोदया के संदर्भ में की कई टिप्पणी का मामला उठ गया. इसे भी पढ़ें :  भारत">https://lagatar.in/bharat-jodo-yatra-of-congress-from-kanyakumari-to-kashmir-from-september-7-on-the-80th-anniversary-of-quit-india-movement/">भारत

छोड़ो आंदोलन की 80 वीं बरसी पर सात सितंबर से कन्याकुमारी से कश्मीर तक कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा

विपक्ष से जिस आक्रामकता की उम्मीद की जाती है, वो तो सत्ता पक्ष कर रहा है

शशि थरूर ने आरोप लगाया कि केंद्र की एक महिला मंत्री(स्मृति ईरानी) ने विपक्ष की वरिष्ठ महिला सांसद(सोनिया गांधी) पर अपमानजनक तरीके से हमला किया. कहा कि सरकार जिस आक्रामक तरीके से राष्ट्रपति के अपमान का मुद्दा उठा रही थी, उस समय का वीडियो फुटेज देखिए. आपको यही लगेगा कि वो विपक्ष में हैं और विपक्ष के सांसद सत्ता पक्षा में हैं. संसद में विपक्ष से जिस आक्रामकता की उम्मीद की जाती है, वो तो सत्ता पक्ष कर रहा है. ऐसे में विपक्ष किस तरह से अपनी आवाज उठायेगा. कहा कि सत्ता पक्ष विपक्ष को आक्रामकता से नहीं दबा सकता. उसे जनता के बीच जाकर खुद का पक्ष रखना होगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp