इसे भी पढ़ें : नीतीश">https://lagatar.in/nitish-kumar-again-reached-raj-bhavan-tejashwi-is-also-with-him-stake-claim-to-form-government/">नीतीशDelighted to launch @PraveenDavar’s">https://twitter.com/PraveenDavar?ref_src=twsrc%5Etfw">@PraveenDavar’s
">https://t.co/4NPwrHyGcR">pic.twitter.com/4NPwrHyGcR
new book #FreedomStruggleAndBeyond">https://twitter.com/hashtag/FreedomStruggleAndBeyond?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#FreedomStruggleAndBeyond
together with @SitaramYechury">https://twitter.com/SitaramYechury?ref_src=twsrc%5Etfw">@SitaramYechury
& MajGen K.S. Sindhu. Interesting insights & anecdotes abound. Wishing author & book all success! pic.twitter.com/4NPwrHyGcR
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) August">https://twitter.com/ShashiTharoor/status/1556645126025674752?ref_src=twsrc%5Etfw">August
8, 2022
कुमार दोबारा पहुंचे राजभवन, तेजस्वी भी हैं साथ, सरकार बनाने का दावा पेश
थरूर ने फ्रीडम स्ट्रगल एंड बियोंड किताब का विमोचन किया
थरूर ने फ्रीडम स्ट्रगल एंड बियोंड किताब के विमोचन अवसर पर सोमवार को पीएम मोदी और नेहरू के काम करने के तरीके की तुलना की. बता दें कि फ्रीडम स्ट्रगल एंड बियोंड किताब प्रवीण डावर ने लिखी है. इस क्रम में लोकतांत्रिक संस्थान और अभिव्यक्ति की आजादी को लेकर दोनों की विचारधारा पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि हमारे पीएम मोदी ने भारतीय संसद से ज्यादा विदेशी संसद में भाषण दिये. जबकि नेहरू ने ऐसा नहीं किया. इसे भी पढ़ें : दुबई">https://lagatar.in/construction-of-grand-hindu-temple-in-dubai-completed-inaugurated-on-october-5-the-day-of-dussehra/">दुबईमें भव्य हिंदू मंदिर का निर्माण कार्य पूरा, दशहरा के दिन 5 अक्टूबर को उद्घाटन
1962 के युद्ध के संदर्भ में नेहरू ने चर्चा करने के लिए संसद सत्र बुलाया था
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भारत-चीन 1962 के युद्ध के संदर्भ में कहा कि नेहरू ने मुद्दों पर चर्चा करने के लिए संसद सत्र बुलाया था. लेकिन आज भारत-चीन के बीच जारी सीमा संबंधी मुद्दों को सवाल उठाने की भी अनुमति नहीं है. गलवान घाटी का जिक्र करते हुए थरूर ने संसद में चर्चा नहीं होने का मुद्दा उठाया. कहा कि 20 भारतीय सैनिकों की शहादत के बावजूद लोकसभा और राज्यसभा में भारत और चीन के मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं हुई.मोदी सरकार संसद में विपक्ष की गरिमा कम करने का प्रयास कर रही है
साथ ही शशि थरूर ने देश में तेजी से पैर फैला रही महंगाई, संसद से 27 सांसदों के निलंबन का मुद्दा और प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) की देशभर में विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ चल रही कार्रवाई आदि मुद्दों के विषय में संसद में सरकार की चुप्पी पर सवाल खड़े किये. सांसद शशि थरूर ने आरोप लगाया कि मौजूद मोदी सरकार संसद में विपक्ष की गरिमा कम करने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि लोकसभा हो राज्यसभा, सरकार किसी भी विषय पर चर्चा के लिए तैयार है ही नहीं. जब सदन का सत्र चल रहा था तो सांसदों ने महंगाई के मुद्दे पर चर्चा की मांग की, लेकिन हुआ क्या. कांग्रेसी सांसद द्वारा राष्ट्रपति महोदया के संदर्भ में की कई टिप्पणी का मामला उठ गया. इसे भी पढ़ें : भारत">https://lagatar.in/bharat-jodo-yatra-of-congress-from-kanyakumari-to-kashmir-from-september-7-on-the-80th-anniversary-of-quit-india-movement/">भारतछोड़ो आंदोलन की 80 वीं बरसी पर सात सितंबर से कन्याकुमारी से कश्मीर तक कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा

Leave a Comment