Search

शशि थरूर ने उड़ाया The Kashmir Files का मजाक, तो विवेक अग्निहोत्री ने स्वर्गीय सुनंदा पुष्कर की याद दिलायी

NewDelhi : द कश्मीर फाइल्स फिल्म फिर चर्चा में है. खबर है कि डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और कांग्रेसी सांसद शशि थरूर के बीच द कश्मीर फाइल्स को लेकर ट्विटर पर भिड़ंत हो गयी है. बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने पोस्ट किया, फिल्म द कश्मीर फाइल्स को सिंगापुर में उकसाने वाली और एकतरफा होने के कारण प्रतिबंधित कर दिया गया है. सिंगापुर के चैनल न्यूज एशिया का आर्टिकल शेयर करते हुए थरूर ने ट्वीट किया, भारत की रूलिंग पार्टी की ओर से प्रमोट की गयी फिल्म द कश्मीर फाइल्स सिंगापुर में बैन कर दी गयी है. थरूर का निशाने पर भाजपा थी.   इसे भी पढ़ें  : आदिवासी">https://lagatar.in/rahul-gandhi-said-in-adivasi-satyagraha-rally-we-will-make-a-new-gujarat-two-three-people-are-running-the-government/">आदिवासी

सत्याग्रह रैली में राहुल गांधी ने कहा, हम नया गुजरात बनायेंगे, दो-तीन लोग सरकार चला रहे हैं

प्लीज कश्मीरी हिंदू नरसंहार का मजाक उड़ाना बंद करो

विवेक अग्निहोत्री शशि थरूर के ट्वीट पर कहां चुप रहने वाले थे. पलटवार करते हुए लिखा, प्यारे fopdoodle (stupid), gnashnab (हमेशा शिकायत करने वाला), सिंगापुर दुनिया का सबसे regressive (पिछड़ा) सेंसर है. इसने तो The Last Temptations of Jesus जैसी फिल्म को भी बैन किया था. यहां तक कि एक रोमांटिक फिल्म The Leela Hotel Files भी बैन कर दी गयी. प्लीज कश्मीरी हिंदू नरसंहार का मजाक उड़ाना बंद करो.   इसे भी पढ़ें  : वर्ल्ड">https://lagatar.in/in-the-conference-of-the-world-muslim-communities-council-the-egyptian-minister-said-muslims-should-be-loyal-to-their-country-and-flag/">वर्ल्ड

मुस्लिम कम्युनिटीज काउंसिल की कॉन्फ्रेंस में मिस्र के मंत्री बोले, अपने देश और झंडे के प्रति वफादार रहें मुस्लिम

सिंगापुर में बैन 48 लोकप्रिय फिल्मों की लिस्ट जारी की

विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्वीट के साथ सिंगापुर में बैन की गयी 48 लोकप्रिय फिल्मों की लिस्ट शेयर की. बता दें कि इनमें से कुछ फिल्मों को तो IMDb पर 8 रेटिंग मिली हुई है. अग्निहोत्री ने अन्य ट्वीट में शशि थरूर को उनकी स्वर्गीय पत्नी सुनंदा पुष्कर का हवाला देते हुए लिखा, क्या यह सच है कि सुनंदा पुष्कर कश्मीरी हिंदू थीं? क्या अटैच किया हुआ स्क्रीनशॉट सच है? अगर हां तो हिंदू रीति रिवाजों के अनुसार, किसी मृतक को सम्मान देने की खातिर आपको अपने ट्वीट को तुरंत डिलीट करना चाहिए और उनकी आत्मा से माफी भी मांगनी चाहिए.   इसे भी पढ़ें  :  ओडिशा">https://lagatar.in/cyclone-asani-moving-towards-odisha-rain-with-strong-winds-in-andhra-odisha-government-on-alert/">ओडिशा

की ओर बढ़ रहा Cyclone Asani, आंध्र में तेज हवाओं के साथ बारिश, ओडिशा सरकार अलर्ट पर

अनुपम खेर ने भी शशि थरूर पर हल्ला बोला

विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्वीट में जिस स्क्रीन शॉट का जिक्र किया, वह सुनंदा पुष्कर का एक पुराना ट्वीट है. इसमें उन्होंने अपने कश्मीरी होने की बात कही थी. फिल्म में लीड रोल निभाने वाले अभिनेता अनुपम खेर ने भी शशि थरूर पर हल्ला बोला. कहा कि कश्मीरी पंडितों के प्रति आपकी असंवेदनशीलता दर्दनाक है. कुछ नहीं तो कम से कम अपनी दिवंगत पत्नी सुनंदा को याद कर ही कश्मीरी पंडितों के प्रति थोड़ी संवेदनशीलता दिखाते, जो खुद कश्मीरी थीं. आप दूसरे देश की ओर से द कश्मीर फाइल्स को बैन करने पर ऐसे खुश नहीं होते. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp