Search

इमरान खान की पीएम मोदी से बात की इच्छा पर कहा शशि थरूर ने,  इंडियन TV पर  बहस से मुद्दा  सुलझता नहीं, बिगड़ जाता है

NewDelhi : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान  ने रूस जाने से पहले वहां के एक टीवी चैनल को दिये   इंटरव्यू में कहा कि वे भारत के पीएम  नरेंद्र मोदी के साथ टीवी डिबेट करना चाहते हैं.  हालांकि भारत सरकार और विदेश मंत्रालय ने  इमरान के बयान पर किसी तरह का रिएक्शन नहीं दिया, लेकिन पाक पीएम की इस इच्छा पर शशि थरूर ने ट्वीट जरूर किया है. ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि युद्ध लड़ने से बातचीत करना बेहतर है. जान लें कि  शशि थरूर ने विंस्टन चर्चिल के एक कोट से बनाई गयी हेरोल्ड मैकमिलन कहावत लिखी , जिसका  मतलब है युद्ध लड़ने से बातचीत करना बेहतर है. इस क्रम में शशि थरूर ने टीवी डिबेट पर चुटकी लेते हुए लिखा, लेकिन इंडियन टीवी की बहसों में कोई भी मुद्दा कभी हल नहीं होता, केवल बढ़ा दिया जाता है. लिखा कि हमारे कुछ एंकर तीसरे विश्व युद्ध का आगाज कर बेहद खुश होंगे यदि इससे उनकी TRP बढ़ती है तो.. इसे भी पढ़ें : Russia-Ukraine">https://lagatar.in/russia-ukraine-war-convoy-of-100-trucks-of-russian-army-moved-forward-jo-biden-said-we-are-sending-force-why-is-the-world-think-about-donald-trump/">Russia-Ukraine

war: रूसी सेना के 100  ट्रकों का काफिला आगे बढ़ा, बाइडेन ने कहा, हम भेज रहे हैं फोर्स, दुनिया को क्यों याद आ रहे डोनाल्ड ट्रंप?    

मैं चाहूंगा कि प्रधानमंत्री मोदी मुझसे टीवी पर डिबेट करें

बता दें कि रूस दौरे से पहले दिये इंटरव्यू में इमरान ने भारत और प्रधानमंत्री मोदी का जिक्र किया.  इमरान ने एक सवाल का जवाब दिया कि  मैं चाहूंगा कि प्रधानमंत्री मोदी मुझसे टीवी पर डिबेट करें.इससे दोनों देशों के रिश्तों पर अच्छी चर्चा हो सकेगी और हम बातचीत के जरिए कई मसलों का हल खोज सकेंगे. इससे भारत और पाकिस्तान के करोड़ों लोगों को फायदा होगा. रूस के सरकारी टेलीविजन नेटवर्क आरटी के साथ इस्लामाबाद में हुए इस इंटरव्यू में इमरान ने कहा कि सभी मुद्दों को बातचीत के जरिए सुलझाया जा सकता है. इमरान ने शांतिपूर्ण तरीकों से रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष के समाधान की उम्मीद जताई.उन्होंने कहा कि वह सैन्य संघर्ष में विश्वास नहीं रखते. इससे पूर्व मार्च 1999 में तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ रूस गये थे. 22 साल बाद पाकिस्तान का कोई प्रधानमंत्री रूस दौरे पर जा रहा है. इसे भी पढ़ें : अंडरवर्ल्ड">https://lagatar.in/ncp-leader-nawab-malik-questioned-on-alleged-links-with-underworld-malik-was-brought-to-ed-office-early-in-the-morning/">अंडरवर्ल्ड

से कथित संबंधों पर एनसीपी नेता नवाब मलिक से पूछताछ, सुबह-सुबह मलिक को ED कार्यालय लाया गया
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp