Good to exchange words with Jonathan Reynolds, Britain’s Secretary of State for Business and Trade, in the company of his Indian counterpart, Commerce & Industry Minister @PiyushGoyal.">https://twitter.com/PiyushGoyal?ref_src=twsrc%5Etfw">@PiyushGoyal.
">https://t.co/VmCxEOkzc2">pic.twitter.com/VmCxEOkzc2
The long-stalled FTA negotiations have been revived, which is most welcome pic.twitter.com/VmCxEOkzc2
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) February">https://twitter.com/ShashiTharoor/status/1894225091149664308?ref_src=twsrc%5Etfw">February
25, 2025
We had a very good briefing on current foreign policy developments. Most of the discussion was on US because of PM Modi’s recent visit to Washington. The members asked a lot of questions. No stone was left unturned.-@ShashiTharoor">https://twitter.com/ShashiTharoor?ref_src=twsrc%5Etfw">@ShashiTharoor
">https://t.co/I70YYozfh2">pic.twitter.com/I70YYozfh2
pic.twitter.com/I70YYozfh2
— #TharoorTheSoulOfIndia (@jameelsjam) February">https://twitter.com/jameelsjam/status/1892167943728796081?ref_src=twsrc%5Etfw">February
19, 2025
एक लेख में उन्होंने केरल कांग्रेस नेताओं की खिचाई भी की थी
शशि थरूर ने केंद्रीय मंत्री गोयल के साथ सेल्फी शेयर करते हुए कहा कि ब्रिटेन के वाणिज्य मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के साथ बातचीत अच्छी रही. दोनों देशों के बीच लंबे समय से ठंडे बस्ते में पड़ी FTA चर्चा को दोबारा शुरू करने का हम स्वागत करते है. जान लें कि इससे पूर्व वे केरल की पिनारई विजयन सरकार की तारीफ कर चुके हैं. अ पने एक लेख में उन्होंने केरल कांग्रेस के कुछ नेताओं की खिचाई भी की थी. इसके साथ ही राज्य की पिनाराई विजयन सरकार की तारीफ करते हुए केरल में विकास कार्यों के समर्थन के लिए केंद्र सरकार के योगदान की भी सराहना की था. शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाल के अमेरिका दौरे को सही करार दिया था. शशि थरूर के बयानों से उनके कांग्रेस छोड़ने और नये विकल्प तलाशने के कयास लगने लगे हैं.हमारी पार्टी ने पहले भी कांग्रेस नेताओं का स्वागत किया है और थरूर का भी करेंगे
केरल सरकार के सीनियर नेता थॉमस इसाक ने कह चुके हैं कि अगर वह कांग्रेस छोड़ते हैं तो अकेले नहीं रहेंगे. थरूर को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. कहा कि हमारी पार्टी ने पहले भी कांग्रेस नेताओं का स्वागत किया है और थरूर का भी करेंगे. जान लें थरूर केरल की पिनाराई विजयन के नेतृत्व वाली सरकार की आर्थिक नीतियों और स्टार्टअप इनिशिएटिव के लिए तारीफ कर चुके हैं.बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के बाद थरूर को उम्मीद थी कि उनका कद बढ़ेगा, लेकिन चौथी बार सांसद बने थरूर को आल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया. हालांकि कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य बनाकर उनको संतुष्ट करने की कोशिश की गयी. लेकिन फिर भी वो नाराज बताये जाते हैं.कांग्रेस पार्टी एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है जिसका सीईओ मां
केरल भाजपा के नेता टॉम वडक्कन ने इस मामले में कल सोमवार को कहा कि शशि थरूर परेशान हैं. देर से ही सही उनको समझ आ गया है कि कांग्रेस की स्थिति क्या है. उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है जिसका सीईओ मां है, बेटा पार्टी चलाता है. थरूर को भी अब समझ में आ गया है कि आने वाले दिनों में कई नेता कांग्रेस पार्टी छोड़ने वाले हैं. हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Leave a Comment