Medininagar: पांकी विधायक कुशवाहा डॉ शशिभूषण मेहता ने रविवार को पांकी विस क्षेत्र अंतर्गत नीलांबर पितांबरपुर प्रखंड में 22 योजनाओं का शिलान्यास किया. शिलान्यास के बाद विधायक डॉ मेहता ने कहा कि आंखें विश्व क्षेत्र अंतर्गत कई ऐसे गांव हैं जहां विकास की किरण नहीं पहुंची थी. लेकिन हमने पुल पुलिया के साथ ही सड़क बनवाकर उन गांवों को सीधा मुख्यालय से जोड़ा है. जिन क्षेत्रों में आज शिलान्यास किया गया है वहां के लोग भी वर्षों से सड़कों और पुलों के लिए लालायित थे. आज़ादी के बाद से ही इस क्षेत्र में कोई भी विकास नहीं दिखाई दिया था और मूलभूत सुविधाओं के अभाव में लोग वंचित रह गए थे.
मेहता ने कहा कि इन जगहों पर मैंने अल्प समय में सड़क और पुल उपलब्ध कराए हैं. यदि मेरे प्रस्तावों पर विपक्ष ने साजिशों के जरिए इन कार्यों में अड़चनें न डाला होता तो आज पांकी विस क्षेत्र का हर गांव, हर टोला और हर कोना विकास के रंग में रंगा होता. मौके पर जिला प्रतिनिधि प्रकाश मेहता, प्रो. बच्चन ठाकुर, पांकी विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह, समाजसेवी कमेश यादव, निर्मल मेहता, अधिवक्ता लाला प्रसाद यादव, सरोज चटर्जी, चंदन सिंह, वशिष्ठ सिंह, रौशन सिंह, संतोष वर्मा, सुधीर तिवारी, सुनील कुशवाहा, रंजय ठाकुर, धर्मदेव मेहता, डॉ. सुरेंद्र सिंह, कार्तिक सिंह आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रां के बयान पर भड़के नेतन्याहू, कहा, उन्हें शर्म आनी चाहिए, उनके बिना भी इजरायल जीतेगा
Leave a Reply