Search

काली मंदिर जीर्णोद्धार के लिए शत चंडी महायज्ञ शुरू

निरसा : कांटा पुलिस निरीक्षक कार्यालय के समीप नवनिर्मित काली मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर सात दिवसीय श्रीश्री 108 शत चंडी महायज्ञ कलश यात्रा के साथ 13 नवंबर को शुरू हो गया.  कलश यात्रा में 251 महिलाएं माथे पर कलश लेकर नंगे पांव भलजोरिया रोड स्थित खुदिया नदी घाट से यज्ञ स्थल तक पहुंची. पुरोहितों ने मंत्रोच्चार के साथ सभी के कलश में जल भराए. लागातार बारिश के वाबजूद काफी संख्या में श्रद्धालु कलश यात्रा में शामिल हुए. सभी जय माता दी के नारे लगा रहे थे, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा था. महायज्ञ के आयोजक संजय सिंह ने बताया कि काली मंदिर जीर्णोद्धार को लेकर सात दिवसीय श्रीश्री 108 शत चंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया है. कलश यात्रा से ही इसकी शुरूआत हो गई है. महायज्ञ का समापन 19 नवंबर को होगा. सात दिनों तक यज्ञ स्थल पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान संत-महात्मा प्रवचन भी देंगे. यह भी पढ़ें : महंगाई">https://lagatar.in/left-parties-took-out-rally-against-inflation/">महंगाई

के खिलाफ वाम दलों ने निकाली रैली   [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp