Search

जया बच्चन के पैपराजी बयान पर शत्रुघ्न सिन्हा का रिएक्शन, बोले -आप लोग पैंट भी अच्छी...

Lagatar desk : पिछले कुछ समय से बॉलीवुड और सोशल मीडिया पर पैपराजी कल्चर को लेकर बहस तेज हो गई है. हाल ही में एक्ट्रेस जया बच्चन ने पैपराजी की कड़े शब्दों में आलोचना की थी, जिसके बाद यह मुद्दा और गर्मा गया. अब इस पर अभिनेता और नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने अपना रिएक्शन दिया है.

 

जया बच्चन अक्सर पैपराजी पर नाराज

जया बच्चन का पैपराजी के साथ रिश्ता हमेशा से सख्त रहा है. वे अक्सर उनकी काम करने की शैली से असहमति जताती रही हैं. हाल ही में एक कार्यक्रम में उन्होंने पैपराजी के रवैये, पहनावे और आचरण पर खुलकर सवाल उठाए थे.

 

उन्होंने कहा था कि कई पैपराजी टाइट और गंदे कपड़े पहनकर सिर्फ मोबाइल फोन हाथ में लिए घूमते हैं और किसी की भी तस्वीर क्लिक करने का हक समझते हैं.इसके साथ ही उन्होंने उनकी शिक्षा और पृष्ठभूमि पर भी सवाल उठाए थे.उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बड़ी बहस छिड़ गई थी.

 

शत्रुघ्न सिन्हा ने दिया हल्का-फुल्का जवाब

हालिया कार्यक्रम में जब शत्रुघ्न सिन्हा से जया बच्चन के बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने हंसते हुए कहा-आप लोग पैंट भी अच्छी पहनते हैं और शर्ट भी अच्छी पहनते हैं. आप लोग बहुत अच्छे हैं.उनके इस मज़ाकिया जवाब पर बगल में मौजूद अभिनेत्री पूनम ढिल्लों भी मुस्कुरा पड़ीं और उन्होंने सिन्हा की बात से सहमति जताई.

जया बच्चन के बयान पर जारी बहस

जया बच्चन के बयान को लेकर इंडस्ट्री और सोशल मीडिया पर दो तरह की राय सामने आई है.एक वर्ग का मानना है कि पैपराजी को भी मर्यादा, शिक्षा और पेशेवर व्यवहार का पालन करना चाहिए.वहीं दूसरा वर्ग कहता है कि पैपराजी भी अपना काम करते हैं और सितारों को उनके प्रति संतुलित रवैया रखना चाहिए.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp