के साथ खुलने के बाद शेयर बाजार ने गंवाई बढ़त, सेंसेक्स 101 अंक फिसला, एनटीपीसी के शेयर 2.32 फीसदी लुढ़के इसे भी पढ़ें - बेतिया">https://lagatar.in/bettiah-the-criminals-killed-the-priest-and-offered-their-heads-in-the-temple-of-kali-mata-the-police-engaged-in-the-investigation/">बेतिया
: अपराधियों ने पुजारी की हत्या कर सिर काली मां के मंदिर में चढ़ाया, पुलिस जांच में जुटी
नीतीश कुमार मजबूत और कद्दावर नेता
बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा ने यह बात तब कहीं जब नीतीश कुमार 8वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे है. वहीं नीतीश कुमार पर बीजेपी वादाखिलाफी और धोखा का आरोप लगा रही है. सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार 2024 के लोकसभा में पीएम चेहरा भी हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार मजबूत और कद्दावर नेता हैं. अगर देश की जनता चाहेगी तो वो प्रधाानमंत्री भी बन सकते हैं. इसे भी पढ़ें - कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-general-secretary-priyanka-gandhi-corona-positive-gave-information-by-tweeting/">कांग्रेसमहासचिव प्रियंका गांधी कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
तेजस्वी यादव बिहार के युवाओं के लिए आइकॉन
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि बिहार में आज जो भी हो रहा है वो बेहतरी के लिए हो रहा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार के युवाओं के लिए आइकॉन हैं. केंद्र सरकार ने बिहार के लिए जितने भी वायदे किये, वो सिर्फ लॉलीपॉप दिखाने जैसा था. बीजेपी नीतीश कुमार को सीएम बनाने के बाद भी हमेशा अपमानित करती रहती थी. बीजेपी चाहती थी कि सांसें नीतीश कुमार की हों लेकिन धड़कनों पर दिल्ली सरकार का कब्जा रहे.शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि बिहार में जो कुछ भी हुआ बेहतर हुआ है और इस बेहतरी की उम्मीद पहले से थी. इसे भी पढ़ें - आज">https://lagatar.in/nitish-kumar-will-take-oath-as-chief-minister-at-2-pm-today-formula-of-new-cabinet-decided/">आजदोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार, नये मंत्रिमंडल का फॉर्मूला तय [wpse_comments_template]

Leave a Comment