Search

शौर्य दिवस : RAF परिसर में कमांडेंट ने गैलेंट्री अवॉर्ड पाने वाले अधिकारियों व जवानों हुए सम्मानित

Jamshedpur : सुंदरनगर के रैफ की 106वीं बटालियन के परिसर में शनिवार को शौर्य दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रैफ के कमांडेंट निशीत कुमार ने कहा कि नौ अप्रैल 1965 को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की एक टुकड़ी ने गुजरात के कच्छ के रण में सरदार पोस्ट पर बहादुरी से लड़ते हुए पाकिस्तानी ब्रिगेड के हमले को नाकाम कर दिया था. जवानों ने पाकिस्तान के 34 सैनिकों को मार गिराया और चार को जिंदा पकड़ा था. इस लड़ाई में हमारे बल के छह जवान वीरगति को प्राप्त हुए थे. इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि एक छोटे से दल के जवानों ने शत्रु के पूरे सैन्य ब्रिगेड को करारी शिकस्त दी थी. उन वीर जवानों द्वारा प्रदर्शित वीरता की याद में प्रतिवर्ष नौ अप्रैल को शौर्य दिवस मनाया जाता है. शौर्य दिवस पर रैफ की 106वीं बटालियन परिसर में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके बाद कमांडेंट निशीत कुमार ने क्वार्टर गार्ड पर सलामी ली. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/RAF-SORY-DIVAS-3-350x250.jpg"

alt="" width="350" height="250" /> इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-mahagauri-worshiped-on-the-eighth-day-at-giri-rajeshwari-temple/">किरीबुरु

: गिरी राजेश्वरी मंदिर में आठवें दिन महागौरी की हुई पूजा-अर्चना
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/RAF-SORY-DIVAS-2-350x250.jpg"

alt="" width="350" height="250" /> मेन्स क्लब में सैनिक सम्मेलन का आयोजन भी किया गया. इसमें सर्वप्रथम दरबार कॉल बजाया गया. उसके बाद सीआरपीएफ गीत बजाया गया. कमांडेंट ने यह आज के दिन के महत्व को बताया. सरदार पोस्ट केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की वीर गाथा पर बनी आठ मिनट की लघु फिल्म दिखायी गयी. कार्यक्रम में गैलेंट्री अवॉर्ड पाने वाले बल के पदाधिकारियों और जवानों के कमांडेंट ने सम्मानित किया. शाम में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों और महिला कर्मियों द्वारा वीरता की थीम पर मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें देशभक्ति के गीत और नृत्य प्रस्तुत किए गए. अंत में बड़ा खाना का आयोजन किया गया, जिसमें सभी अधिकारी, और जवानों ने एक साथ भोजन किया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/RAF-SORY-DIVAS-350x250.jpg"

alt="" width="350" height="250" /> [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp