Search

चिरकुंडा में शेड निर्माण पूरा होने के पहले ही ढहा

Nirsa : चिरकुंडा नगर परिषद (नप) क्षेत्र के वार्ड 17 स्थित तांतीकनाली में लगभग साढ़े पांच लाख की लागत से शेड का निर्माण इतना घटिया है कि वह बनने के दौरान ही ढह गया. झामुमो ने इस निर्माण कार्य में गबन का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है.

 नप अध्यक्ष ने किया ठेकेदार का बचाव

इस पूरे प्रकरण में नगर परिषद अध्यक्ष डबलू बाउरी ठेकेदार का बचाव करते देखे गए. जानकारी के अनुसार चिरकुंडा नगर परिषद के तांतीकनाली स्थित मंदिर की बगल में चंद्रा कंस्ट्रक्शन द्वारा लगभग साढ़े पांच लाख की लागत से शेड का निर्माण कराया जा रहा है. परंतु शेड पूरी तरह बनने के पहले ही ढह गया. इसके बाद नगर परिषद क्षेत्र में हड़कंप सा मच गया. खबर सुनकर आनन फानन में नगर परिषद अध्यक्ष डबलू बाउरी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली.

  विभाग के अभियंता करेंगे जांच : बाउरी

मीडिया से बातचीत में नगर परिषद अध्यक्ष ने ठेकेदार का बचाव करते हुए कहा कि निर्माण कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है. तोड़ कर फिर से निर्माण कार्य कराया जाएगा. पूरे मामले की जांच विभाग के अभियंता से कराने की बात कही. इधर झामुमो के मंडल अध्यक्ष रंजीत बाउरी ने इस पूरे प्रकरण के लिए ठेकेदार को दोषी बताते हुए घटिया निर्माण कार्य कराए जाने की बात कही. साथ ही उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है . यह भी पढ़ें : ठंड">https://lagatar.in/cold-increased-chills-temperature-dropped/">ठंड

ने बढ़ाई ठिठुरन, तापमान लुढ़का [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp