Search

तुनिषा की मां के आरोपों का शीजान खान की बहनों ने दिया जवाब

Lagatar Desk : तुनिषा शर्मा मौत मामले में फंसे उनके को-एक्‍टर शीजान खान के बचाव में पहली बार उनकी मां और बहनों ने मीडिया से बात की है. शीजान की बहनों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. बहन फलक नाज ने साफ क‍िया क‍ि तुनीषा काम नहीं करना चाहती थी, वह घूमना चाहती थी. लेकिन उससे जबरदस्‍ती काम कराया जा रहा था. साथ ही पर‍िजनों का कहना है कि ज‍िस शीजान पर तुनीषा को धोखा देने का आरोप लगाया जा रहा है, वह पहले ही अलग हो चुके थे लेकिन र‍िश्‍ता टूटने के बाद भी दोनों अच्‍छे दोस्‍त थे. शीजान के परिजनों ने तुनिषा के कथित मामा पवन शर्मा पर भी गंभीर सवाल उठाए. उन्‍होंने कहा कि तुनिषा की मां और उनके मामा पवन शर्मा एक्‍ट्रेस के मैनेजर भी रह चुके थे. लेकिन वो तुन‍िषा को लेकर इतने कठोर थे कि उन्हें 4 साल पहले ही इस काम से अलग कर द‍िया गया था.
पर‍िजनों ने कहा कि हमारे ऊपर तुनिषा को हिजाब पहनाने और उर्दू सिखाने का भी आरोप लगाया गया है. जो तस्‍वीर वायरल हो रही है, वह उनके शो की शूटिंग के दौरान की है, ज‍िसमें एक्‍ट्रेस ने वही कपड़े पहन रखे हैं. उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट तस्‍वीर भी दिखाई. शीजान के परिजनों ने इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट का प्रिंटआउट दिखाते हुए दावा किया कि यह तुनिषा ने खुद 3 सितंबर 2022 को अपलोड किया था और लिखा था- हैप्‍पी गणेश चतुर्थी…
इसे भी पढ़ें:  विश्व">https://lagatar.in/after-the-inauguration-of-the-worlds-largest-international-hockey-stadium-there-will-be-a-match-between-the-teams-of-jharkhand-and-odisha/">विश्व

के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम के उद्घाटन के बाद भिड़ेगी झारखंड और उड़ीसा की टीम

शीजान की मां ने तुनिशा की मां पर बोला हमला

तुनिशा की मां ने कहा था शीजान ने उसे थप्पड़ मारा था. बतौर पैरेंट्स आप ने क्या किया. आपने आकर शीजान को थप्पड़ क्यों नहीं मारा. किसी की इकलौती बच्ची गई और वकील पावर ऑफ अटॉरनी देकर जा रहा है. आपकी लाइफ का एक मकसद होना चाहिए कि उसकी मौत का कारण मिले. मेरी बच्ची थी वो. हमारी फैमिली के लिए कितना मुश्किल हो गया. वो मेरी छोटी बच्ची थी. वो चली गई, दूसरी तरफ मेरा बच्चा जिसने कुछ नहीं किया, जेल में है. वो मेरे बच्चे पर आरोप लगा रही हैं. आप चाहती हैं दूसरे का बच्चा भी सुसाइड कर ले. हम किसी पर इल्जाम नहीं लगा रहे. हम आपके सामने बस सच लेकर आ रहे. बता दें कि टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा का शव उनके सेट से मिलने के बाद से ही लगातार उनके फैंस और परिवार के लोग इस मामले में जांच की मांग कर रहे. तुनिषा की मां ने शीजान पर गंभीर आरोप लगाएं है और उसी आधार पर लगातार पुलिस शीजान से पूछताछ भी कर रही है.
इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-last-date-for-enrollment-in-navodaya-vidyalaya-is-january-31-can-apply-online/">जमशेदपुर

: नवोदय विद्यालय में नामांकन की अंतिम तिथि 31 जनवरी, ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp