Hazaribagh : धनतेरस के शुभ अवसर पर भाजपा नेत्री एवं समाजसेवी शेफाली गुप्ता ने इस बार त्योहार को एक अलग अंदाज़ में मनाने का निर्णय लिया. उन्होंने हजारीबाग के सिमेट्री रोड स्थित परिसर में दिव्यांग जनों के साथ दीप प्रज्वलन कर उत्सव की शुरुआत की और उनके साथ खुशियां साझा कीं.
कार्यक्रम में शहर के विभिन्न इलाकों से आए दिव्यांग जनों ने भाग लिया. इस अवसर पर रानी शुक्ला, दिव्यांग संघ से जुड़े दीपक शर्मा, पत्रकार भावेश मिश्रा और अपराजिता पांडे विशेष रूप से उपस्थित रहे. सभी ने मिलकर दीप जलाए और मिठाइयां बांटकर पर्व की खुशियां सांझा कीं.
शेफाली गुप्ता ने कहा कि समाज में अक्सर दिव्यांग जनों को सीमाओं के नजरिए से देखा जाता है, जबकि उनके भीतर अद्भुत क्षमता और प्रेरणादायक इच्छाशक्ति होती है. उन्होंने कहा कि दिव्यांगता किसी व्यक्ति की कमजोरी नहीं, बल्कि ईश्वर की दी हुई विशिष्टता है. कई लोग अपनी परिस्थितियों के बावजूद असाधारण उपलब्धियाँ हासिल करते हैं, जो पूरे समाज के लिए प्रेरणा है.
उन्होंने कहा कि त्योहारों का असली अर्थ तभी सार्थक होता है जब समाज के सभी वर्ग उसमें सहभागी बनें. दिव्यांग जनों के साथ दीपावली मनाने से न केवल अपनापन बढ़ता है, बल्कि यह संवेदनशील समाज निर्माण की दिशा में एक छोटा पर सार्थक कदम है.
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन समाज में समानता और सहअस्तित्व की भावना को मजबूत करते हैं. कार्यक्रम के अंत में शेफाली गुप्ता ने सभी दिव्यांग जनों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और आश्वासन दिया कि उनके कल्याण और अधिकारों की दिशा में उनका सहयोग भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment