Lagatardesk : बिग बॉस फेम शहनाज गिल ने कुछ ही देर पहले सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी नई लग्जरी मर्सिडीज कार के साथ तस्वीरें शेयर की हैं ,और साथ ही इमोशनल नोट भी लिखा है.एक्ट्रेस शहनाज गिल ने आज मर्सिडीज जीएलएस खरीदी है,
जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की साथ ही इसके कैप्शन में इमोशनल नोट भी लिखा- सपनों से लेकर ड्राइववे तक मेरी मेहनत के अब चार पहिये हैं. सच में धन्य महसूस कर रहा हूँ .वाहेगुरु तेरा शुक्र आ
View this post on Instagram
“>
शहनाज ने अपने इंस्टाग्राम पर कई लाजवाब तस्वीरें शेयर की हैं और साथ ही इन तस्वीरों के साथ एक भावुक पोस्ट भी लिखा है. शेयर किए तस्वीरों में शहनाज व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू डेनिम जींस पहने नजर आ रही हैं. उन्होंने यह लुक आज खासतौर पर अपनी नई कार परचेज करने के लिए लिया है.
शहनाज ने आज जैसे ही नई कार के साथ अपनी तस्वीरें शेयर कीं वैसे ही कई सेलेब्स ने उन्हें नई लग्जरी कार खरीदने की बधाई दी. अनिल कपूर की बेटी और फैशन डिजाइनर रिया कपूर ने शहनाज को बधाई दी और लिखा, ‘मुझे बहुत गर्व है
रिया के कमेंट पर शहनाज ने उन्हें धन्यवाद कहा है .हार्डी संधू ने लिखा, ‘मुबारकां’, वरदान नायक ने लिखा, ‘बधाई हो, आप इसके हकदार हैं .शहनाज दिल मैं आपके लिए खुश हूं . कुशा कपिला ने लिखा, ‘गड्डी तेरे नाम बड़ी जचदी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में मर्सिडीज-बेंज GLS की एक्स-शोरूम बेस मॉडल के लिए कीमत 1.34 करोड़ रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल के लिए 1.39 करोड़ रुपये तक है. जीएलएस पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में उपलब्ध हैं