Lagatar desk : इस साल अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था. इसके चलते भारत में कई पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पाबंदी लगा दी गई थी.
इनमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर का नाम भी शामिल है. इन सबके बीच हानिया आमिर अपने नए ड्रामे ‘मेरी जिंदगी है तू’ को लेकर चर्चा में हैं. अब इसी ड्रामे के गाने पर शहनाज गिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिस पर यूजर्स नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
‘मेरी जिंदगी है तू’ का गाना बना सुपरहिट
पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर भारतीय दर्शकों के बीच भी काफी लोकप्रिय रही हैं. उनका नया ड्रामा ‘मेरी जिंदगी है तू’ सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रहा है. इस शो में हानिया के साथ बिलाल अब्बास खान नजर आ रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री और कहानी को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. खास तौर पर शो का टाइटल ट्रैक, जिसे आसिम अजहर और सबरी सिस्टर्स ने गाया है, तेजी से वायरल हो चुका है.
पहलगाम हमले के बाद लगा था सोशल मीडिया बैन
गौरतलब है कि अप्रैल के अंत में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में डिजिटल स्तर पर सख्त कदम उठाए गए थे. इसके तहत हानिया आमिर, माहिरा खान और अली जफर समेत कई पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट भारतीय यूजर्स के लिए बैन कर दिए गए थे. हालांकि, इसके बावजूद ‘मेरी जिंदगी है तू’ के गाने की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई.
शहनाज गिल ने शेयर की रील
अब इस गाने पर ‘बिग बॉस 13’ की एक्स कंटेस्टेंट और पंजाबी एक्ट्रेस-सिंगर शहनाज गिल ने एक रील बनाई है, जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया. वीडियो के साथ शहनाज ने कैप्शन में लिखा -इस गाने से ऑब्सेस्ड हूं. और खुद से तो और भी ज्यादा ऑब्सेस्ड हूं.
यूजर्स ने जताई नाराजगी
शहनाज गिल का यह वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं आने लगीं. जहां कुछ फैंस ने उनका समर्थन किया, वहीं कई यूजर्स ने पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए उनकी आलोचना की.एक यूजर ने लिखा -पहलगाम में जो हुआ, उसके बाद भी पाकिस्तानी गाने पर रील दूसरे यूजर ने कमेंट किया -इंडियन सेलेब्रिटीज को अब भी पाकिस्तानी गाने पसंद हैं, हैरानी होती है.वहीं एक अन्य ने लिखा -यही रह गया था अब, पाकिस्तानी ड्रामे के गाने पर रील बनाना.हालांकि, कुछ यूजर्स ने इसे सिर्फ म्यूजिक और एंटरटेनमेंट से जोड़कर देखने की बात भी कही.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment