Search

रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में शहनाज गिल बोलीं, सिद्धार्थ ने मुझे बहुत मैच्योर बनाया

Lagatar desk : एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन को चार साल बीत चुके हैं, लेकिन अब भी वो उनके करीबियों के दिलों में जिंदा है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शहनाज गिल ने पहली बार खुलकर बताया कि सिद्धार्थ के जाने के बाद उनकी जिंदगी कैसे पूरी तरह बदल गई.शहनाज ने कहा कि वह अब ‘बिग बॉस’ वाली शहनाज नहीं रहीं -उनकी मासूमियत, बेफिक्री और बचपना अब पीछे छूट गया है.

 

 

सिद्धार्थ मुझे बहुत मैच्योरिटी देकर गए हैं 

रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान शहनाज ने कहा-सिद्धार्थ मुझे बहुत मैच्योरिटी देकर गए हैं. जब वो सब कुछ हुआ, उसके बाद मैं बहुत बदल गई हूं. अगर वो सब नहीं होता, तो मैं आज भी वही ‘बिग बॉस’ वाली शहनाज होती -बेफिक्र, नासमझ और इम्पलसिव.उन्होंने आगे कहा कि सिद्धार्थ की मौत ने उन्हें भावनात्मक रूप से झकझोर दिया और जिंदगी को देखने का नजरिया पूरी तरह बदल दिया.

 

सिद्धार्थ के जाने के बाद मासूमियत चली गई

शहनाज बोलीं -लोगों ने ‘बिग बॉस 13’ में जिस लड़की को देखा था, वो बहुत खुशमिजाज और बेफिक्र थी. लेकिन सिद्धार्थ के जाने के बाद मेरी मासूमियत चली गई. मैं पहले जैसी नहीं रही. जिंदगी ने मुझे बदल दिया.उन्होंने बताया कि कभी-कभी जब वो इंस्टाग्राम पर ‘बिग बॉस’ के दिनों की अपनी पुरानी रील्स देखती हैं, तो खुद को पहचान नहीं पातीं.कभी-कभी मैं वो वीडियोज देखती हूं और सोचती हूं -मैं सच में ऐसी थी? जिंदगी ने मुझे बहुत कुछ सिखाया, आगे बढ़ना और खुद को संभालना भी.

 

सिद्धार्थ ने मुझे मुंबई में रुकने के लिए कहा था

शहनाज ने यह भी याद किया कि कैसे सिद्धार्थ ने उन्हें मुंबई में रुकने और अपने करियर पर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया था.मैं तो चंडीगढ़ लौटने वाली थी, लेकिन सिद्धार्थ ने कहा कि यहीं रहो. उसने मेरे लिए सब अरेंजमेंट किया. मुझे शहर के बारे में कुछ नहीं पता था, लेकिन उसने मुझे यहां टिकने की हिम्मत दी. मैंने खुद पर काम किया, खुद को निखारा और करियर बनाया.

 

‘बिग बॉस’ से लेकर बॉलीवुड तक का सफर

‘बिग बॉस 13’ के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी को फैंस ने बेहद पसंद किया था. दोनों को प्यार से ‘सिडनाज’ कहा जाता था.साल 2021 में सिद्धार्थ की कार्डियक अरेस्ट से मौत ने सभी को स्तब्ध कर दिया था. उस वक्त शहनाज पूरी तरह टूट गई थीं, लेकिन उन्होंने खुद को संभालकर आगे बढ़ने की ताकत पाई.

 

‘बिग बॉस 13’ से मिली लोकप्रियता के बाद शहनाज ने पंजाबी और हिंदी फिल्मों में काम किया. वह हाल ही में अपनी पंजाबी फिल्म ‘इक कुड़ी’ के लिए तारीफें बटोर रही हैं, और उन्होंने सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp