https://www.instagram.com/reel/CdHJFb1Ksdk/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
सलमान को गले और किस करती नजर आयीं शहनाज
इंस्टाग्राम पर पार्टी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें शहनाज और सलमान की काफी क्यूट बॉन्डिंग देखने को मिली. दोनों आपस में चिटचैट कर हंसते नजर आये. शहनाज, सलमान को बार बार गले लगाती और किस करती दिखीं. शहनाज सलमान को हाथ पकड़कर अपनी गाड़ी तक ले गयीं. इस दौरान सलमान भी काफी खुश नजर आये.https://www.instagram.com/reel/CdHAFpbh4tz/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
सलमान के फेवरेट्स क्लब में शामिल हो चुकीं गिल
अर्पिता खान की ईद पार्टी में शहनाज गिल का नजर आना यह बताता है कि वो सलमान खान के फेवरेट्स क्लब में शामिल हो चुकी हैं. इतना ही नहीं सलमान तो शहनाज को उनकी गाड़ी तक छोड़ने आये. वैसे ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि शहनाज के लिए सलमान के दिल में हमेशा से ही सॉफ्ट कॉर्नर देखने को मिलता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शहनाज गिल जल्द ही सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दीवाली से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.https://www.instagram.com/reel/CdGsBU5qJBP/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
ब्लैक सूट में स्टनिंग लगीं शहनाज
ईद पार्टी में शहनाज गिल काफी स्टनिंग लगी. उन्होंने ब्लैक कलर का सूट पहना था. इतना ही नहीं सलमान ने भी ब्लैक शर्ट वीयर किया था. जिसमें वो काफी हैंडसम लग रहे थे. इस पार्टी में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, करण जौहर, कंगना रनौत जैसे बड़े सितारे साथ आये. इसे भी पढ़े : इंतजार">https://lagatar.in/wait-over-lic-ipo-opens-from-today-investors-can-invest-till-may-9/">इंतजारखत्म! LIC IPO आज से खुला, इन्वेटर्स 9 मई तक लगा सकते हैं पैसा [wpse_comments_template]

Leave a Comment