Search

शेल कंपनी और लीज PIL : अब 8 जुलाई को HC में होगी सुनवाई, अहम हो सकती है सुनवाई

Ranchi: शेल कंपनी, माइनिंग लीज़ और मनरेगा घोटाला मामलों की जांच की मांग को लेकर दाखिल PIL की सुनवाई आज टल गयी है. अब इस मामले की सुनवाई 8 जुलाई यानी आगामी शुक्रवार को होगी. हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश जस्टिस डा रविरंजन और न्यायधीश सुजित नारायण प्रसाद की खंडपीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है. लेकिन आज झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश जस्टिस डा रविरंजन की खंडपीठ नहीं बैठी.उक्त जनहित याचिकाओं पर याचिककर्ता की ओर से बहस पूरी हो चुकी है. इसे भी पढ़ें - खूंटी">https://lagatar.in/case-of-sexual-harassment-registered-against-khunti-sdm-taken-into-custody/">खूंटी

SDM सैय्यद रियाज अहमद पर सेक्सुअल हरासमेंट का मामला दर्ज, लिए गए हिरासत में      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp