Search

शेल कंपनी और खनन लीज मामला : PIL की मेंटेनबिलिटी पर 1 जून को सुनवाई करेगा HC, सरकार ने मांगा समय

Ranchi : सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद शेल कंपनी और खनन लीज़ (shell company) मामले में झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court ) में मंगलवार को सुनवाई हुई. मंगलवार को हुई सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से वरीय अधिवक्ता कपिल सिब्बल, महाधिवक्ता राजीव रंजन और अधिवक्ता पीयूष चित्रेश ने कोर्ट के समक्ष बहस की. ED की ओर से वरीय अधिवक्ता तुषार मेहता और CBI की ओर से ASGI प्रशांत पल्लव एवं अधिवक्ता पार्थ जालान ने हाईकोर्ट में पक्ष रखा. मुख्यमंत्री की ओर से वरीय अधिवक्ता मुकुल रोहतोगी और हाईकोर्ट के अधिवक्ता अमृतांश वत्स कोर्ट के समक्ष उपस्थित हुए.( शेल">https://lagatar.in/sc-to-hear-on-shell-company-and-mining-lease-case-supreme-court-directs-hc-to-hear-on-maintainability/">शेल

कंपनी और खनन लीज़ मामले पर SC में सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने मेंटेनबिलिटी पर HC को सुनवाई का दिया निर्देश
) इसे भी पढ़ें - ममता">https://lagatar.in/mamta-calls-modi-governments-rule-worse-than-hitler-stalin-demands-autonomy-to-central-agencies/">ममता

ने मोदी सरकार के शासन को हिटलर, स्टालिन से भी बदतर बताया, केंद्रीय एजेंसियों को स्वायत्तता देने की मांग

पहले मेंटेनबिलिटी फिर केस की मेरिट पर होगी सुनवाई

मामले की सुनवाई चीफ़ जस्टिस डा रविरंजन और जस्टिस सुजित नारायण प्रसाद की बेंच में हुई. जस्टिस ने कहा कि पहले हम मेंटेनबिलिटी पर सुनवाई करेंगे और उसके बाद केस की मेरिट पर, सरकार की ओर से उपस्थित वरीय अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने अगली सुनवाई के लिए कोर्ट से समय देने का आग्रह किया. जिसके बाद कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 1 जून की तिथि निर्धारित की है. इसे भी पढ़ें - चौधरी">https://lagatar.in/jharkhand-news-after-chaudhary-and-jha-ed-reached-the-whereabouts-of-builder-nishit-kesari-close-to-ias-arun-ekka-raids-started/">चौधरी

व झा के बाद IAS अरुण एक्का के करीबी बिल्डर निशित केसरी के ठिकाने पर पहुंची ईडी, छापेमारी शुरू
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp