BREAKING : निलंबित IAS पूजा सिंघल का ठिकाना होगा होटवार जेल, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा
कपिल सिब्ब्ल ने याचिका की मेंटेनबिलिटी पर उठाया था सवाल
मंगलवार की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड हाईकोर्ट के द्वारा 13 मई की सुनवाई के दौरान पारित आदेश का भी जिक्र किया है. 13 मई को हुई सुनवाई के बाद पारित आदेश में हाईकोर्ट ने रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज को प्रतिवादी बनाने का आदेश दिया था. इसके साथ ही ईडी को भी प्रतिवादी बनाया गया था. जिसके बाद रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज की ओर से अदालत को बताया गया, वह सिर्फ चार कंपनियों के बारे में आवश्यक सूचना दे पा रही है. शेष 45 कंपनी उसके क्षेत्र अधिकार से बाहर की है. साथ ही ईडी की ओर से उपस्थित वरीय अधिवक्ता तुषार मेहता ने बताया था कि अभी अनुसंधान चल रहा है. ऐसे में जांच में सामने आए अब तक के तथ्यों को अदालत के रिकॉर्ड में रखा जाना उचित नहीं होगा. यदि आवश्यक हो तो अदालत को देखने के लिए सील कवर लिफाफे में अब तक मिले साक्ष्य ED दे सकती है. इसी सुनवाई के दौरान सरकार का पक्ष रख रहे वरीय अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने जनहित याचिका की मेंटेनबिलिटी पर सवाल उठाया था. उन्होंने अपनी बहस में कहा था कि यह याचिका मेंटेनेबल नहीं है. इसे भी पढ़ें -लातेहार">https://lagatar.in/latehar-show-cause-notice-to-46-personnel-absent-from-election-duty-reply-in-24-hours/">लातेहार: चुनाव ड्यूटी में अनुपस्थित 46 कर्मियों को कारण बताओ नोटिस, 24 घंटे में दें जवाब

Leave a Comment