Search

शर्लिन ने शिल्पा शेट्टी पर कसा तंज , कहा- गलती मान लो दीदी

LagatarDesk : शिल्पा शेट्टी की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है. उनके पति राज कुंद्रा करीब डेढ महीने से जेल में है. राज के जेल चले जाने के बाद शिल्पा ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी. लेकिन धीरे-धीरे शिल्पा नॉर्मल हो रही थी. लेकिन लोग उन्हें गम भूलने नहीं दे रहे हैं. दरअसल शर्लिन चोपड़ा ने एक बार फिर शिल्पा शेट्टी पर निशाना साधा है.

शर्लिन ने गलती मानने की दी सीख

रविवार को शर्लिन ने एक वीडियो पोस्ट किया. उन्होंने शिल्पा को खूब खरी-खोटी सुनाई. साथ ही उनपर कई आरोप लगाये. वीडियो शेयर कर शर्लिन ने लिखा कि हाय शिल्पा दीदी, मेरा निवेदन है कि पीड़ित लड़कियों के प्रति आप सहानुभूति रखें. चोपड़ा आगे लिखती है कि गलती मानने से कोई छोटा नहीं होता.
https://www.instagram.com/tv/CTIIS7Wp8bD/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="13">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/tv/CTIIS7Wp8bD/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Sherlyn Chopra ( Sherni ) (@sherlynchopraofficial)

लक्ष्मी बाई वाली बात को लेकर सवाल खड़े किये

सुपर डांसर में कुछ दिन पहले शिल्पा ने रानी लक्ष्मी बाई को लेकर कुछ कहा था. जिसको लेकर भी शर्लिन ने शिल्पा पर हमला बोला. शिल्पा ने कहा था कि जो महिलाएं अपने जीवन में संघर्षों का डटकर सामना करती है, मैं उनका सासडांड दंडवत करती हूं. इस पर शर्लिन ने शिल्पा से सवाल पूछे. शर्लिन ने पूछा कि क्या इसमें बेबस पीड़ित महिलाएं भी शामिल हैं, जिन्होंने हिम्मत जुटा कर अपना बयान दिया है. इसे भी पढ़े : बिग">https://lagatar.in/in-sunday-ka-vaar-sunny-lit-up-the-dance-in-bigg-boss-know-who-was-evicted/">बिग

बॉस में संडे के वार में सनी ने लगाया डांस का तड़का, जानें किसको किया गया एविक्ट

2019 में पहली बार राज से मिली थी शर्लिन

बता दें कि शर्लिन ने इसके बाद एक और पोस्ट किया था. तस्वीरों में राज भी नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैप्शन लिखा कि 22 मार्च 2019 को मैं और मेरे मैनेजर डी.के. श्रॉफ पहली बार राज कुंद्रा से मिले थे. जे डब्ल्यू मैरियट, जूहु में. राज ने अपनी कंपनी, आर्म्स्प्राइम के बारे में बताते हुए `द शर्लिन चोपड़ा` एप के लाने की बात कही थी. 26 मार्च 2019 को मैंने इस कंपनी के साथ अग्रीमेंट साइन किया था.`
https://www.instagram.com/p/CTIJlNJJR-p/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="13">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/CTIJlNJJR-p/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Sherlyn Chopra ( Sherni ) (@sherlynchopraofficial)

सुपर डांसर के सेट पर लौटी शिल्पा

राज की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा ने काम से दूरी बना ली थी और घर में कैद हो गयी थी. आखिरकार शिल्पा ने हिम्मत जुटायी और सुपर डांसर के सेट पर लौट आयी. करीब डेढ़ महीने के बाद शिल्पा ने वापसी करने की ठानी. पिछले दो हफ्तों से वो सुपर डांसर के सेट पर अपना जलवा बिखेर रही हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp