Search

Sherni का ट्रेलर हुआ रिलीज, 18 जून को अमेजन प्राइम पर आयेगी Vidya Balan की फिल्म

LagatarDesk :  बॉलीवुड एक्ट्रेस Vidya Balan  की फिल्म">https://www.imdb.com/title/tt10741542/">

Sherni का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म का एक नया पोस्टर भी जारी किया गया है. इस फिल्म का निर्देशन अमित मसुर्कर ने किया है. Vidya Balan की यह फिल्म 18 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है. स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने बुधवार को इसकी घोषणा की है.

फिल्म में फॉरेस्ट ऑफिसर का किरदार निभायेंगी Vidya

ट्रेलर रिलीज होते ही फिल्म Sherni काफी सुर्खियों में आ गयी है. इस फिल्म में Vidya Balan  के साथ शरत सक्सेना, मुकुल चड्डा, विजय राज, इला अरुण, बृजेंद्र कला और नीरज काबी जैसे कई एक्टर नजर आयेंगे. इस फिल्म में Vidya Balan  फॉरेस्ट ऑफिसर का किरदार निभायेंगी.

Sherni में टाइगर को बचाने की कोशिश करेंगी Balan

फिल्म के ट्रेलर में Vidya Balan को देखकर फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.  इस फिल्म में मानव और जानवरों के बीच संघर्ष के जटिल मुद्दों को सामने लाया गया है. इसमें दिखाया गया है कि किस तरह टाइगर की आबादी दिन प्रतिदिन घटती जा रही है. फिल्म में Vidya Balan टाइगर को बचाने का काम करेंगी.

फिल्म में Balanको कई चुनौतियां का करना पड़ता है सामना

ट्रेलर में देखा जा सकता है कि महिला अधिकारी को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. इस दौरान विद्या को समाज के कई लोगों से भी लड़ना पड़ता है, जो उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं. वहीं विद्या को मर्दों की सोच का भी शिकार होना पड़ता है.

[wpse_comments_template]

Follow us on WhatsApp