LagatarDesk : ‘शेरशाह’ ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज हो गयी है. ये फिल्म 1999 के कारगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक है. इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स को काफी पसंद आ रही है. अब इस फिल्म को लेकर एक अच्छी खबर सामने आ रही है. ‘शेरशाह’ ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है.
अमेजन प्राइम पर सबसे ज्यादा देखी गयी शेरशाह
बता दें कि ‘शेरशाह’ भारत में अमेजन प्राइम वीडियो पर सबसे अधिक देखी जाने वाली फिल्म बन गयी है. इसकी जानकारी खुद अमेजन प्राइम ने दी है. हालांकि प्लेटफॉर्म ने यह नहीं बताया कि फिल्म लाखों लोगों ने देखी या करोड़ लोगों ने या फिर सब्सक्राइबर्स ने. मालूम हो कि ‘शेरशाह’ फिल्म को पहले दो हफ्तों में ही 4100 से अधिक भारतीय सिटी और टाउन के साथ-साथ दुनिया के 210 देशों में स्ट्रीम किया गया है. इसी के साथ भारत में अमेजन प्राइम पर सबसे अधिक देखी जानी वाली फिल्म बन गयी है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा शेयर की पोस्ट
सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की. इस पर उन्होंने कैप्शन लिखा कि Overwhelmed with the love and appreciation that we are receiving for #Shershaah. Thank you everyone for making it the most watched film on @primevideoin ” बता दें कि IMDb यूजर्स ने इस फिल्म को 8.9 रेटिंग दी है.
View this post on Instagram
12 अगस्त को रिलीज हुई थी फिल्म
बता दें कि शेरशाह 12 अगस्त को अमेजन प्राइम पर रिलीज की गयी थी. इस फिल्म का डायरेक्ट विष्णु वर्धन ने किया है. विष्णु की यह पहली हिंदी और वॉर फिल्म है. शेरशाह के निर्माता करण जौहर हैं.