Search

शौचालय निर्माण का उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं देने पर SHG को चेतावनी

Ranchi: गुमला जिले के विभिन्न ब्लॉकों में शौचालय निर्माण के लिए स्वयं सहायता समूहों और ग्राम संगठनों को एक साल से अधिक समय पहले राशि आवंटित की गई थी. लेकिन अभी तक इन समूहों ने उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं कराया है या आवंटित राशि वापस नहीं की है. क्या दिया गया है डेडलाइन एसएचजी और ग्राम संगठनों को 5 मई तक उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करना होगा या आवंटित राशि वापस करनी होगी. ऐसा नहीं करने पर संबंधित एसएचजी के खिलाफ नियमसम्मत कार्रवाई की जाएगी. एसएचजी और ग्राम संगठनों को अपने प्रखंड के सक्षम पदाधिकारी के पास उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करना होगा या आवंटित राशि वापस करनी होगी. कौन से ब्लॉक में कितनी राशि आवंटित की गई थी? - भरनो ब्लॉक: पूजा एचएसजी लोण्डरा, सीता आजीविका स्वयं सहायता समूह रेमे और मंडप एसएचजी लोण्डरा को 25 यूनिट शौचालय निर्माण के लिए 3 लाख रुपये आवंटित किए गए थे. - विशुनपुर ब्लॉक: उजाला सखी मंडल सेरका को 25 यूनिट के लिए 3 लाख रुपये, शशि महिला मंडल बडकादोहर को 47 यूनिट के लिए 564000 रुपये और बनालात ग्राम संगठन को 60 यूनिट के लिए 720000 रुपये आवंटित किए गए थे. - गुमला ब्लॉक: फुलकली आजीविका एसएचजी को 25 यूनिट शौचालय निर्माण के लिए 3 लाख रुपये आवंटित किए गए थे. - पालकोट प्रखंड: 8 एचएसजी को 20-25 यूनिट शौचालय निर्माण के लिए 240000 रुपये से लेकर 3 लाख रुपये तक आवंटित किए गए थे. इसे भी पढ़ें- विझिंजम">https://lagatar.in/inauguration-of-vizhinjam-port-pm-said-many-people-will-lose-sleep/">विझिंजम

पोर्ट का उद्घाटन, बोले पीएम, कई लोगों की नींद हराम हो जायेगी
Follow us on WhatsApp