बैठक को लेकर रांची नगर निगम की तैयारी, 150 जगहों पर हटाया गया अतिक्रमण
प्रारंभिक जांच में रिपोर्ट ठीक
डॉ अमित ने बताया कि शिबू सोरेन की किडनी से संबंधित सभी जांच कराए गए थे. एलफटी, आरएफटी, सीबीसी, इंफेक्शन जांच कराया गया था. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में सभी रिपोर्ट ठीक मिले हैं. घबराने जैसी स्थिति नहीं है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को अन्य जांच किए जाएंगे. फिलहाल जरूरी दवाइयां दी जा रही हैं. ऑक्सीजन लेवल में भी सुधार हो गया है. इसे भी पढ़ें : जडेजा">https://lagatar.in/kangaroo-trapped-in-jadejas-claws-ashwin-also-danced-the-whole-team-piled-on-177-in-the-first-innings/">जडेजाके पंजे में फंसे कंगारू, अश्विन ने भी नचाया, पहली पारी में 177 पर पूरी टीम ढेर [wpse_comments_template]