Search

शिखर धवन की नयी पारी शुरू, फिल्म ‘डबल XL’ से कर रहे डेब्यू, सोनाक्षी-हुमा भी आयेंगी नजर

LagatarDesk : भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन अपनी नयी पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. क्रिकेट में अपना सिक्का जमाने के बाद शिखर धवन बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे हैं. क्रिकेटर फिल्म `डबल XL` से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में शिखर एक खास किरदार निभाने वाले हैं. फिल्म `डबल XL` से शिखर धवन का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है. (पढ़ें, गाजियाबाद">https://lagatar.in/ghaziabad-people-of-two-communities-clashed-over-the-removal-of-the-car-firing-from-both-sides-police-force-deployed-in-the-village/">गाजियाबाद

: गाड़ी हटाने को लेकर दो समुदाय के लोग भिड़े, दोनों तरफ से हुई फायरिंग, गांव में पुलिस बल तैनात)

हुमा के साथ रोमांटिक डांस करते नजर आये धवन

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/Untitled-2-copy-8.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> `डबल XL` से सामने आये फर्स्ट लुक में शिखर, हुमा के साथ एक रोमांटिक डांस करते दिख रहे हैं. दोनों एक साथ डांस करते हुए काफी प्यारे लग रहे हैं. हुमा पिंक कलर की ड्रेस में खूबसूरत लग रही हैं, वहीं ब्लैक सूट में शिखर भी काफी हैंडसम लग रहे हैं. फिल्म `डबल XL` से शिखर धवन का फर्स्ट लुक देखने के बाद फैंस एक्साइटेड हैं. बता दें कि बॉलीवुड और क्रिकेट का साथ लंबे समय से चलता आ रहा है. कई क्रिकेटर फिल्मों में काम कर चुके हैं. इनमें अजय जडेजा, सलील अंकोला जैसे नाम शामिल हैं. इस लिस्ट में अब बल्लेबाज शिखर धवन का नाम भी जुड़ गया है.

बॉडी शेमिंग पर बनी है फिल्म

`डबल एक्सएल’ फिल्म की शूटिंग ज्यादातर भारत और यूके में की गयी है. इसमें दो प्लस-साइज महिलाओं की कहानी है जो अपने सपनों की तलाश में हैं. इस फिल्म में हुमा कुरैशी का नाम राजश्री त्रिवेदी है, जो उत्तर प्रदेश के मेरठ से है और स्पोर्ट्स प्रजेंटर हैं. वहीं सोनाक्षी सिन्हा का नाम साइरा खन्ना है, जो नई दिल्ली से हैं. दोनों एक ऐसे समाज से हैं, जहां उन्हें अक्सर एक महिला के रूप में उनकी साइज के साथ सुंदरता या आकर्षण के लिए जिम्मेदार ठहराया जाता है. इसे भी पढ़ें : UIDAI">https://lagatar.in/have-made-aadhar-card-10-years-ago-then-get-your-details-updated-otherwise-there-will-be-trouble/">UIDAI

की सलाह, 10 साल पहले बने आधार कार्ड को करवा लें अपडेट, वरना होगी परेशानी

इस फिल्म के लिए दोनों ने बढ़ाया 15-20 किलो वजन

बता दें कि इस फिल्म के लिए सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी ने जबर्दस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया है. उन्होंने इस फिल्म के लिए 15-20 किलो वजन भी बढ़ाये हैं, ताकि वो अपने किरदार को वास्तविक रूप दे सकें. जहीर इकबाल ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि फिल्म के लिए दोनों बस खाते जा रहे हैं. कुल मिलाकर ऐसा होता था कि एक्शन, कट और बर्गर लाओ. इसे भी पढ़ें : अहिंसक">https://lagatar.in/how-did-non-violent-agitators-turn-violent/">अहिंसक

आंदोलनकारी हिंसक कैसे हो गए?

14 अक्टूबर को रिलीज होगी ये फिल्म

फिल्म गुलशन कुमार, टी-सीरीज, वाकाओ फिल्म्स और मुदस्सर अजीज के जरिए टी-सीरीज फिल्म्स के सहयोग से बनी है. ‘डबल एक्सएल’ एक वाकाओ फिल्म्स, एलेमेन3 एंटरटेनमेंट और रिक्लाइनिंग सीट्स सिनेमा प्रोडक्शन है. फिल्म को भूषण कुमार और कृष्ण कुमार, विपुल डी शाह, राजेश बहल और अश्विन वर्दे, साकिब सलीम, हुमा कुरैशी और मुदस्सर अजीज ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म को सतराम रमानी ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में हुमा कुरैशी, सोनाक्षी सिन्हा के साथ जहीर इकबाल, महत राघवेंद्र भी नजर आयेंगे. सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी की फिल्म `डबल XL` 4 नवंबर को रिलीज हो रही है. इसे भी पढ़ें : कांग्रेस">https://lagatar.in/this-election-is-an-opportunity-for-the-revival-of-congress/">कांग्रेस

के पुनर्जीवन का अवसर है यह चुनाव

शिखर धवन को रनों के लिए करना पड़ रहा है संघर्ष

धवन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इस समय खराब फॉर्म में से जूझ रहे हैं. वह रनों के लिए संघर्ष कर रहे हैं. शिखर धवन साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में धवन शुरुआती दो मैचों में प्रभावित नहीं किया है.वह 17 रन ही बना पाये. इससे पहले भी वह जिम्बाब्वे दौरे पर एक ही अर्धशतक लगा पाये थे. इसे भी पढ़ें : आज">https://lagatar.in/problems-will-be-heard-from-today-inauguration-of-mahakal-corridor-why-villagers-are-taking-training-to-shoot-arrows-and-bows/">आज

से सुनी जाएगी समस्‍याएं, महाकाल कॉरिडोर का उद्घाटन, आखिर क्‍यों तीर-धनुष चलाने की ट्रेनिंग ले रहे ग्रामीण, भ्रष्‍टाचार बड़ी बीमारी समेत कई बड़ी खबरें जरूर पढ़ें अपने प्र‍िय अखबार शुभम संदेश में
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp