Ranchi : झारखंड की बेटी शिक्षा उरांव ने नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप 2025 में गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है.महाराष्ट्र के नासिक में आयोजित 7वीं चाइल्ड और 13वीं मिनी नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप (5 से 7 जुलाई 2025) में देशभर से प्रतिभागियों ने भाग लिया था. कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच शिक्षा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया.
शिक्षा उरांव, केंद्रीय विद्यालय, हिनू की छात्रा हैं. वहीं स्वामी विवेकानंद स्कूल, धुर्वा की छात्रा सृष्टि कुमारी ने सिल्वर मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया.इसके अलावा अर्पण टोप्पो, सरस गाड़ी और इशांत तिर्की ने कांस्य पदक (ब्रॉन्ज) अपने नाम किए. इस प्रकार झारखंड की झोली में कुल 5 पदक आए.
रांची पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत
मेडल जीतने के बाद जब विजेता टीम रांची पहुंची तो हटिया रेलवे स्टेशन पर उनका भव्य स्वागत किया गया.
फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ झारखंड, संबंधित स्कूलों के शिक्षक, अभिभावक और राजी पाड़हा सरना प्रार्थना सभा के पदाधिकारियों ने फूल-मालाएं पहनाकर व मिठाइयां खिलाकर खिलाड़ियों का अभिनंदन किया.
सरना स्थल पहुंचकर मांगी आशीर्वाद
इसके बाद सभी खिलाड़ी गितिलपीड़ी सरना स्थल पहुंचे, जहां उन्होंने सरना मां की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया.साथ ही भगवान बिरसा मुंडा और वीर बुधु भगत की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
राजी पाड़हा सरना प्रार्थना सभा के प्रदेश अध्यक्ष रवि तिग्गा ने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं, और आज झारखंड का भविष्य हमें उज्ज्वल दिख रहा है. इन बच्चों की उपलब्धियां पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है.