https://www.instagram.com/p/CWjFNh3rGDl/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
12 साल पहले एक-दूसरे का साथ देने का किया था वादा
शिल्पा ने शादी की तस्वीर के साथ लिखा कि `12 साल पहले इसी मौके पर हमने एक-दूसरे से अच्छे और बुरे पलों में साथ देने, प्यार और विश्वास का वादा किया था. साथ ही हमने भगवान से हर दिन रास्ता दिखाने के लिए भी कहा था. 12 साल और मैं आगे नहीं गिन रही. हैपी एनिवर्सरी कुकी`. हमारी खुशियां और हंसी बच्चों के नाम. उन सभी लोगों का धन्यवाद जो अच्छे बुरे वक्त में हमारे साथ रहे`. इसे भी पढ़े : शिल्पा">https://lagatar.in/shilpa-and-raj-complete-12-years-of-marriage-shilpa-shared-a-photo-and-wrote-an-emotional-message/">शिल्पाऔर राज के शादी के 12 साल पूरे, शिल्पा ने फोटो शेयर कर लिखा इमोशनल मैसेज
दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं शिल्पा शेट्टी
बता दें कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की शादी बी टाउन की सबसे महंगी शादियों में गिनी जाती है. मालूम हो कि शिल्पा ने जो फोटो शेयर किया है उसमें उन्होंने लाल साड़ी पहनी हैं. लाल रंग के जोड़े में वो बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. कोलार्ज में 4 तस्वीरें है. एक में राज मांग में सिंदूर भर रहे हैं. दूसरे में मंगलसूत्र पहना रहे हैं. तीसरे में कन्यादान और चौथे में शिल्पा राज की आरती कर रही हैं. इसे भी पढ़े : Solana">https://lagatar.in/solana-up-1-point-87-percent-bitcoin-ether-fall-market-cap-falls-to-2-point-69-trillion/">Solanaमें 1.87 फीसदी की तेजी, Bitcoin, Ether में आयी गिरावट, 2.69 ट्रिलियन डॉलर पहुंचा मार्केट कैप
तलाक की अटकलों पर लगा ब्रेक
मालूम हो कि कुछ महीनों पहले जब राज कुंद्रा पॉर्नोग्राफी केस में जेल में थे. तब से ऐसा कयास लगाया जा रहा था कि शिल्पा और राज कुंद्रा का तलाक हो जायेगा. लेकिन शिल्पा शेट्टी के पोस्ट से ये साफ हो गया है कि ये खबर मात्र अफवाह थी. इसे भी पढ़े : होमगार्ड">https://lagatar.in/17500-workers-may-be-deprived-of-salary-this-month-due-to-non-appointment-of-home-guard-dg/">होमगार्डडीजी की नियुक्ति नहीं होने से इस महीने वेतन से वंचित रह सकते हैं 17500 कर्मी [wpse_comments_template]
Leave a Comment