Lagatar desk : शिल्पा शेट्टी के बेटे वियान का आज 13वां जन्मदिन है. वियान के इस खास दिन पर एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है.
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने मई 2012 में अपने बेटे वियान राज कुंद्रा का स्वागत किया था. समय के साथ, वियान अब 13 साल के हो गए हैं. इस खास मौके पर शिल्पा ने एक भावुक वीडियो मोंटाज सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
View this post on Instagram
“>
इस वीडियो में वियान के बचपन से लेकर अब तक की तस्वीरें शामिल हैं, जिसमें उनके नन्हे पलों से लेकर अब किशोर बनने तक का सफर बेहद खूबसूरती से पेश किया गया है. वीडियो में माँ-बेटे के बीच के प्यार और खास बॉन्ड साफ नजर आ रहा है.
शिल्पा शेट्टी का इंस्टाग्राम पोस्ट : शिल्पा ने कई फोटोज का कोलाज बनाकर पोस्ट शेयर किया है. साथ ही इसेक कैप्शन में लिखा -आज एक बहुत बड़ी उपलब्धि है.
अब तुम आधिकारिक तौर पर एक किशोर हो, मेरे बेटे मेरे प्यारे, ये साल खोज और अपने जुनून को तलाशने का समय है.बस जिज्ञासु बने रहना, कड़ी मेहनत करना और मौज-मस्ती करना याद रखना .मम्मी और पापा को तुम पर बहुत गर्व है, मेरे जान 13वें जन्मदिन की शुभकामनाएं वियान-राज हमेशा खुश और स्वस्थ रहो शिल्पा शेट्टी ने शेयर की पोस्ट
शिल्पा की पोस्ट पर सेलेब्स और फैंस के रिएक्शन : शिल्पा ने जैसी ही अपने बेटे के जन्मदिन की पोस्ट शेयर की कई सेलेब्स और फैंस ने उन्हें बेटे के जन्मदिन की बधाई देते हुए शुभकामनाएं दीं
एक्टर संजय कपूर ने लिखा -जन्मदिन मुबारक हो वियान, गीता बसरा ने लिखा, जन्मदिन मुबारक हो वियान, संजय कपूर की पत्नी और अभिनेत्री महीप कपूर ने लिखा, जन्मदिन मुबारक हो वियान, बिपाशा बसु ने लिखा, जन्मदिन मुबारक हो वियान, शिल्पा की बहन और वियान की मौसी समिता शेट्टी ने सिर्फ लिखा हां और फायर इमोजी बनाए
शिल्पा का करियर : शिल्पा शेट्टी ने 2009 में बिजनेसमेन राज कुंद्रा से शादी की थी. इस जोड़े ने मई 2012 में अपने बेटे वियान का स्वागत किया, उसके बाद 2020 में उनकी बेटी समीशा का जन्म हुआ.
शिल्पा को आखिरी बार रोहित शेट्टी की एक्शन थ्रिलर सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में देखा गया था. इस सीरीज में उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबेरॉय के साथ तारा शेट्टी का किरदार निभाया था. कथित तौर पर वह अगली बार कन्नड़ फिल्म ‘केडी – द डेविल’ में ध्रुव सरजा और संजय दत्त के साथ नजर आएंगी