एक एपिसोड के लिए करीब 20-22 लाख करती हैं चार्ज
आपको बता दें कि शो में शिल्पा शेट्टी को सबसे अधिक चार्जेस लेती हैं. शिल्पा को एक एपिसोड के लिए करीब 20 से 22 लाख मिलता है. यह शो हफ्ते में दो दिन होता है. दो दिन के हिसाब से उनको 1,60,00,000 रुपये का नुकसान हो रहा है. अगर शिल्पा की वापसी शो में जल्द ही नहीं होती तो उनको और अधिक नुकसान होगा. वहीं खबरों की मानें तो शिल्पा के हाथ से सारे प्रॉजेक्ट निकल गये हैं. बॉलीवुड हंगामा की खबर के अनुसार, मेक्रस ने शिल्पा को हटाने को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया है. उम्मीद की जा रही है कि शिल्पा एक महीने में शो में वापसी करेंगी. इसे भी पढ़े : जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-intermediate-students-gherao-deo-office-demanding-cancellation-of-supplementary-exam/121860/">जामताड़ा: इंटर में असफल छात्रों ने डीईओ कार्यालय का किया घेराव, सप्लीमेंट्री एग्जाम रद्द करने की मांग
पुलिस शिल्पा के बैंक अकाउंट की कर रही जांच
पॉनोग्रोफी मामले को लेकर राज 19 जुलाई से ही जेल में है. राज कुंद्रा पर अश्लील सामग्री बनाने और प्रकाशित करने का गंभीर आरोप लगा है. पुलिस के अनुसार, राज के खिलाफ उनको सबूत मिले हैं. इतना ही नहीं पुलिस शिल्पा शेट्टी के भी बैंक अकाउंट को खंगाल रही है.शिल्पा ने मीडिया के खिलाफ की थी केस दर्ज
दूसरी ओर, शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में मीडिया के खिलाफ केस दर्ज किया है. शिल्पा ने कहा है कि इससे उनकी छवि खराब हो रही है. कोर्ट ने साफ कह दिया है कि मीडिया को रोका नहीं जा सकता है. हालांकि कोर्ट ने कुछ वीडियो को हटाने की बात कही. इसे भी पढ़े : प्रहार-3">https://lagatar.in/maoists-opposed-prahar-3-operation-said-gorilla-companions-need-to-be-aware-of-conspiracies/121847/">प्रहार-3ऑपरेशन का माओवादियों ने किया विरोध, कहा- षड्यंत्रों से गोरिल्ला साथी को जागरूक रहने की जरूरत [wpse_comments_template]
Leave a Comment