Ranchi: मांडर उपचुनाव के दसवीं राउंड की गिनती तक कांग्रेस ने बड़ी बढ़त बनायी है. कांग्रेस की प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की बीजेपी के उम्मीदवार गंगोत्री कुजूर से 10687 वोट से आगे चल रही हैं. 10 राउंड की गिनती में सिर्फ एक बार गंगोत्री कुजूर शिल्पी नेहा तिर्की से 211 वोट से आगे रहीं. इसके बाद हर बार शिल्पी नेहा तिर्की गंगोत्री कुजूर से आगे रहीं.
- पहले राउंड में शिल्पी नेहा तिर्की को 3990 वोट मिले थे, जबकि गंगोत्री कुजूर को 3940 वोट मिले. शिल्पी नेहा तिर्की ने 50 वोट की बढ़त बनायी.
- दूसरे राउंड में शिल्पी नेहा तिर्की को 7929 वोट मिले, जबकि गंगोत्री कुजूर को 8041 वोट प्राप्त हुए. गंगोत्री कुजूर ने इस राउंड में 211 वोटों से बढ़त बनायी.
- तीसरे राउंड से शिल्पी नेहा तिर्की लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. तीसरे राउंड में उन्हें 12053 वोट मिले, जबकि गंगोत्री कुजूर को 10905 वोट मिले। शिल्पी 1148 वोट से आगे रहीं.
- चौथे राउंड में शिल्पी नेहा तिर्की को 16166 वोट मिले, जबकि गंगोत्री कुजूर को 14816. शिल्पी ने 1350 वोट की बढ़त बनायी.
- पांचवे राउंड में शिल्पी नेहा तिर्की 724 वोट से आगे रहीं. उन्हें 19947 वोट मिले, जबकि गंगोत्री कुजूर को 19223 वोट मिले.
- छठे राउंड में शिल्पी 2025 वोट से आगे रहीं. उन्हें 24070 वोट मिले, जबकि गंगोत्री कुजूर को 22045 वोट मिले.
- सातवें राउंड में शिल्पी नेहा तिर्की 4957 वोट से आगे रहीं. उन्हें 29547 वोट मिले, जबकि गंगोत्री को 24617 वोट मिला.
- आठवें राउंड में शिल्पी 6085 वोट से आगे हुई. उन्हें 35945 वोट मिले, जबकि गंगोत्री कुजूर को 27860 वोट.
- 9वें राउंड में शिल्पी 7797 वोट से आगे आईं. उन्हें 39166 वोट मिले, जबकि गंगोत्री कुजूर को 31369 वोट मिले.
- दसवें राउंड में शिल्पी नेहा तिर्की ने 10000 का आंकड़ा पार कर लिया. वो गंगोत्री कुजूर से 10687 वोट से आगे पहुंच गईं. शिल्पी नेहा तिर्की को 44836 वोट मिले, जबकि गंगोत्री कुजूर को 34158 वोट.
इसे भी पढ़ें – रामगढ़ : पांच दिनों से लापता बच्चे का शव पोखर से बरामद, छानबीन में जुटी पुलिस
Leave a Reply