Dhanbad: जलते-झुलसते धनबाद में अब शिमला-सा मौसम है.17 जून की बारिश ने शहर को कूल-कूल कर दिया है. गर्मी छूमंतर है. हर एक दिन के बाद बारिश हो रही है. तापमान भी 40 से लुढ़ककर 34 पर पहुंच गया है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनन्द ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून बंगाल की खाड़ी में पहुंच चुका है, लेकिन, वहीं रुका हुआ है. फ़िलहाल फीडर बादल ही धनबाद सहित अन्य हिस्सों में बारिश कराने का काम कर रहे हैं. पूर्वी हवा की गति तेज होने के बाद धनबाद में मानसून का प्रभाव बढेगा. इसमें कुछ और वक्त लग सकता है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/thousands-of-passengers-stranded-at-dhanbad-station-all-upset/">धनबाद
स्टेशन पर फंसे हजारों यात्री, सब परेशान [wpse_comments_template]
धनबाद में अब शिमला का आनंद , पारा 34 पर

Leave a Comment