Search

हिमाचल : रोपवे खराब, 8 लोग फंसे, राहत कार्य जारी

Shimla: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में स्थित परवाणू में रोपवे खराब होने से कई पर्यटक  फंस गये.  जानकारी के अनुसार कार ट्रोली में फंसे 11 लोगों  में से  तीन लोगों को रेस्क्यू कर निकाल लिया गया है. पर अभी भी 8 लोग रोपवे में फंसे हुए हैं. करीब डेढ़ घंटे से फंसे पर्यटकों में तीन को काफी मशक्कत के बाद निकाला गया.हादसे के बारे में सोलन जिले के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ऑपरेशन की निगरानी कर रही है. टिम्बर ट्रेल ऑपरेटर की तकनीकी टीम तैनात है और पुलिस टीम स्थिति की निगरानी कर रही है. इस बीच, रोपवे के बीच हवा में फंसने के कई वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर वायरल हो रहे हैं. इसे भी पढ़ें- भ्रष्टाचारी">https://lagatar.in/congress-leader-subodh-kant-sahai-in-headlines-attacked-pm-modi-said-if-modi-will-follow-hitlers-path-will-die-die-like-hitler/">भ्रष्टाचारी

BSNL अधिकारी को CBI कोर्ट ने सुनायी सजा, जानिए पूरा मामला
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp