Search

रन फॉर स्वर्णरेखा में शीरीन, कोमल, सुमन, कौशल, रोहित व अजय ने मारी बाजी

Ranchi: युगांतर भारती, नवचेतना ग्रामीण संस्थान, नेचर फाउंडेशन, स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट और जल जागरूकता अभियान के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में रन फॉर स्वर्णरेखा में बच्चों का जबरदस्त उत्साह दिखा. 


यह दौड़ नगड़ी चेक पोस्ट से मेला स्थल तक आयोजित की गई थी. रन फॉर स्वर्णरेखा को युगांतर भारती के अध्यक्ष अंशुल शरण, लालगुटुआ स्टेट के प्रेम प्रकाश नाथ शाहदेव, नगड़ी जिला परिषद की सदस्य पूनम देवी ने संयुक्त रूप से झंडी दिखा कर रवाना किया. 


युवाओं को रियल चीजों पर भविष्य की संभावनाएं तलाशनी चाहिएः अंशुल


युगांतर भारती के अध्यक्ष अंशुल शरण ने कहा कि आज युवाओं को रील नहीं, रियल चीजों पर ध्यान देते हुए भविष्य की संभावनाएं तलाशनी चाहिए. युवाओं को दिखावटी और केवल मनोरंजक चीजों के बजाय वास्तविक चीजों पर फोकस करना चाहिए. 


आज उनके लिए जरूरी है कि वे करियर, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे ज्वलंत मुद्दों पर ध्यान दें. उन्होंने युवाओं से सोशल मीडिया के प्रभाव से हटकर सच्चाई और असलियत की तरफ लौटने की अपील की और कहा कि वक्त आ गया है, हमें स्वामी विवेकानंद के बताए राह पर चलना शुरु कर देना चाहिए.  


स्वर्णरेखा महोत्सव समिति के अध्यक्ष तापेश्वर केशरी ने युवाओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी और स्वर्णरेखा नदी को प्रदूषण मुक्त करने का संकल्प दिलाया. 


ये रहे मौजूद


इस अवसर पर स्वर्णरेखा महोत्सव समिति के कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग महतो, महामंत्री हेमंत केशरी, बंदे ओरांव, संदीप राज, शाहिद अहमद, चूड़ामणि महतो, शीला देवी, सुरेश साहू, केदार महतो, रवि केशरी, रितेश राज, विलियम ओरांव समेत भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे. 

 


इन्हें मिला पुरुस्कार


बाल दौड़ में इन्हें मिले पुरस्कारः प्रथम स्थान पर कौशल रीजिक मिंज, दूसरे स्थान पर अजय कुमार और तीसरे स्थान पर रोहित कच्छप रहे.


बालिका दौड़ में इन्हें मिले पुरस्कारः प्रथम स्थान पर शीरीन एंजेल मिंज रहीं. दूसरे स्थान पर कोमल कुमारी और तीसरे स्थान पर सुमन कच्छप रहीं. विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp