Lagatar Desk: कांग्रेस पार्टी के सहयोगी भी अब उनकी अंदरूनी उथलपुथल पर खुलकर बयान देने लगे हैं. ताजा बयान शिवसेना की तरफ से आया है. शिवसेना ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी बीमार है. इसे सही इलाज जरूरत है. इलाज सही है या गलत उसकी समीक्षा की जानी चाहिए. पार्टी को अध्यक्ष की जरूरत है. शिवसेना ने इसका उल्लेख अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में लिखा है.
शिवसेना ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी को पूर्णकलिक अध्यक्ष की जरूरत है. महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना ने दावा किया कि राहुल गांधी हालांकि कांग्रेस पार्टी में कई मुद्दों का समाधान करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पार्टी के पुराने नेताओं का उन्हें रोकने के लिए भाजपा के साथ गुप्त समझौता है और इसलिए वे पार्टी को डुबाने के लक्ष्य के साथ काम कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- मनी लॉन्ड्रिंग केस : मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की तलाश जारी, रूस भाग जाने का अंदेशा
कांग्रेस को डुबाने की सुपारी कांग्रेसियों ने ही ली है
शिवसेना ने आरोप लगाते हुए कहा है कि राहुल गांधी किले की मरम्मत करना चाहते हैं. किले का रंग-रोगन करने का प्रयास कर रहे हैं. सीलन, गड्ढों को भरना चाहते हैं, परंतु पुराने लोग राहुल गांधी को ऐसा करने नहीं दे रहे. कांग्रेस को डुबाने की सुपारी कांग्रेसियों ने ही ली है. यह मान्य है, परंतु कांग्रेस को स्थायी अध्यक्ष दो. पार्टी का सेनापति नहीं है तो लड़ें कैसे? दिग्गज कांग्रेसियों की यह मांग भी गलत नहीं है. कांग्रेस पार्टी में नेता कौन है यह सवाल ही है. गांधी परिवार है, परंतु नेता कौन? अध्यक्ष कौन? इस बारे में भ्रम होगा, तो उसे दूर करना चाहिए. शिवसेना का कहना है कि कैप्टन अमरिंदर और लुइजिन फलेरियो को पार्टी ने मुख्यमंत्री जैसा सर्वोच्च पद दिया. इसके बाद भी ये लोग पार्टी छोड़ने की बात कर रहे हैं, ये बेशर्मी की हद है.