रोप-वे हादसा : हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, AG ने कहा-जांच का आदेश दिया गया,रेस्क्यू जारी
मांसाहार परोसने को लेकर जेएनयू में हिंसा हुई
जेएनयू प्रकरण पर सामना में लिखा गया कि भगवा दल यह झूठ फैला रहा है कि जेएनयू में हिंसा वामदल से जुड़े छात्रों द्वारा रामनवमी पूजा के विरोध के कारण हुई. सामना ने दावा किया कि राम नवमी पर गैर मांसाहारी विद्यार्थियों को मांसाहार परोसने को लेकर जेएनयू में हिंसा हुई. इसके साथ ही सामना के संपादकीय में लिखा गया है कि भाजपा के नव हिंदुत्ववादी देश में बंटवारे के पूर्व के हालात पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें : अमेरिकी">https://lagatar.in/us-secretary-of-state-makes-jaishankar-and-rajnath-uncomfortable-says-america-is-keeping-an-eye-on-indias-human-rights-record/">अमेरिकीविदेश मंत्री ने जयशंकर और राजनाथ को असहज किया! कहा, अमेरिका की भारत के मानवाधिकार रिकॉर्ड पर नजर है
भाजपा का हिंदुत्व स्वार्थी व खोखला है
शिवसेना ने लिखा है कि जेएनयू में हिंसा की वजह नॉनवेज भोजन परोसने से जुड़ा है, लेकिन भाजपा के लोग भगवान राम को बदनाम कर रहे हैं. राम को इस विवाद में घसीटा जा रहा है. यह कहा जा रहा है कि वाम समर्थक विद्यार्थी राम नवमी पर पूजा का विरोध कर रहे थे. यह आरोप झूठा है. बता दें कि हिंदुत्व को लेकर भाजपा व शिवसेना के बीच लंबे समय से तकरार जारी है. सामना में कहा गया कि भाजपा का हिंदुत्व स्वार्थी व खोखला है. इसे भी पढ़ें : पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-gang-rape-in-nadia-mamta-doubts-the-claim-of-family-members-asked-how-do-you-know-she-was-raped/">पश्चिमबंगाल : नदिया में गैंगरेप, ममता को परिवारवालों के दावे पर संदेह, पूछा, आपको कैसे पता, उसके साथ रेप हुआ

Leave a Comment