Mumbai : जेएनयू कैंपस में रामनवमी पर हुए संघर्ष व अन्य घटनाओं का उल्लेख करते हुए शिवसेना ने अपने मुख पत्र सामना में मंगलवार को भाजपा पर हल्ला बोला. शिवसेना ने आरोप लगाया है कि भाजपा के नव हिंदुत्व के समर्थक देश में विभाजन पूर्व के हालात पैदा कर रहे हैं. सामना के संपादकीय में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे पर भी निशाना साधा गया है. लिखा कि यदि मुंबई में मस्जिद के सामने हनुमान चालीसा बजाने से चीन की सेना पीछे हटती है तो यह खुशी की बात होगी.
इसे भी पढ़ें : देवघर रोप-वे हादसा : हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, AG ने कहा-जांच का आदेश दिया गया,रेस्क्यू जारी
मांसाहार परोसने को लेकर जेएनयू में हिंसा हुई
जेएनयू प्रकरण पर सामना में लिखा गया कि भगवा दल यह झूठ फैला रहा है कि जेएनयू में हिंसा वामदल से जुड़े छात्रों द्वारा रामनवमी पूजा के विरोध के कारण हुई. सामना ने दावा किया कि राम नवमी पर गैर मांसाहारी विद्यार्थियों को मांसाहार परोसने को लेकर जेएनयू में हिंसा हुई. इसके साथ ही सामना के संपादकीय में लिखा गया है कि भाजपा के नव हिंदुत्ववादी देश में बंटवारे के पूर्व के हालात पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : अमेरिकी विदेश मंत्री ने जयशंकर और राजनाथ को असहज किया! कहा, अमेरिका की भारत के मानवाधिकार रिकॉर्ड पर नजर है
भाजपा का हिंदुत्व स्वार्थी व खोखला है
शिवसेना ने लिखा है कि जेएनयू में हिंसा की वजह नॉनवेज भोजन परोसने से जुड़ा है, लेकिन भाजपा के लोग भगवान राम को बदनाम कर रहे हैं. राम को इस विवाद में घसीटा जा रहा है. यह कहा जा रहा है कि वाम समर्थक विद्यार्थी राम नवमी पर पूजा का विरोध कर रहे थे. यह आरोप झूठा है. बता दें कि हिंदुत्व को लेकर भाजपा व शिवसेना के बीच लंबे समय से तकरार जारी है. सामना में कहा गया कि भाजपा का हिंदुत्व स्वार्थी व खोखला है.
इसे भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल : नदिया में गैंगरेप, ममता को परिवारवालों के दावे पर संदेह, पूछा, आपको कैसे पता, उसके साथ रेप हुआ
भाजपा चुनावी लाभ के लिए हिंदुत्व के दर्शन का उपयोग कर रही है
भाजपा में हिंदुत्व के दर्शन का कोई मूल्य नहीं है. वह चुनावी लाभ के लिए इसका उपयोग कर रही है.
साथ ही सामना में सलाह दी गयी है कि धार्मिक व राजनीतिक मुद्दे स्कूलों व कॉलेजों में नहीं उठाये जाने चाहिए, लेकिन भाजपा के नव हिंदुत्व के अनुयायी लगातार ऐसे मुद्दे उठा रहे है. शिवसेना ने आरोप लगाया कि मुस्लिम कारोबारी मंदिरों में पूजा का सामान बेचते हैं, यह सहिष्णुता की एक मिसाल है.