Search

शिमला में बड़ा हादसा, भूस्खलन के कारण शिवमंदिर की इमारत ढही, कई श्रद्धालु मलबे में दबे

Shimla : हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां समरहिल इलाके में भारी बारिश के कारण भूस्खलन होने से शिवमंदिर की इमारत ढह गयी है. मलबे में करीब 50 श्रद्धालुओं के दबे होने की आशंका है. मौके पर पुलिस और प्रशासन पहुंचकर राहत-बचाव कार्य में जुट गयी है. अभी तक मलबे से 9 शव बरामद किये हैं. अन्य श्रद्धालुओं को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है.

24 घंटे में राज्य में 24 लोगों की गयी जान-सीएम

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि शिमला के समर हिल में 20-25 लोग मलबे में फंसे हुए हैं. राज्य में पिछले 24 घंटों में 21 लोगों की मौत हुई है. सीएम ने लोगों से घर के अंदर रहने और नदियों एवं भूस्खलन-संभावित क्षेत्रों के पास न जाने की अपील की. कहा कि बारिश रुकने के बाद बहाली का काम शुरू किया जायेगा.

जदों गांव में बादल फटने एक ही परिवार के सात लोगों की मौत

बता दें कि भारी बारिश और लैंडस्लाइड की वजह से हिमाचल प्रदेश में हर तरफ तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. शिमला से पहले सोलन जिले के कंडाघाट उपमंडल की ममलीग उप-तहसील के जदों गांव में बादल फटने एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गयी. रेस्क्यू टीम ने परिवार के दो सदस्यों सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. सभी शवों को भी मलबे से निकाल लिया गया है. वहीं  फ्लैश फ्लड की वजह से दो घर और एक गौशाला भी बह गया है. इतना ही नहीं कई लोगों के घरों में मलबा भर गया है. बादल फटने की वजह से आया फ्लैश फ्लड अपने साथ कई गाड़ियां बहा कर ले गया. बादल फटने के कारण दोनों तरफ से सड़के टूट गयी है. जिसकी वजह से रेस्क्यू टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. रेस्क्यू टीम पैदल घटनास्थल पर पहुंची. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp