के वरिष्ठ कांग्रेस नेता पीसी चाको ने पार्टी छोड़ी, सोनिया गांधी को इस्तीफा भेजा
शाम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया जाएगा आयोजन
दो बजे के बाद श्रद्धालुओं के लिए भंडार लगाया जाएगा. वहीं शिवरात्रि पर मंदिर परिसर के पास ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. समिति ने लोगों से अपील है की है कि वे इस दिन और होने वाले कार्यक्रमों में जरूर शामिल हों, पर कोविड-19 को देखते हुए हर घर से एक या दो लोग शामिल हों.महाशिवरात्रि के लाइव कार्यक्रमों में जरूर शामिल हों : महुआ मांजी
महुआ मांजी ने अवसर पर कहा कि हर वर्ष शिव बारात भव्य तरीके से निकाला जाता है. इस बार ऐसा नहीं होगा, पर निराश होने की जरूरत नहीं हों, क्योंकि आयोजन जरूर होगा. कई विधायक सहित महत्वपूर्ण लोग शामिल होंगे, जो शामिल हो सकते वो लाइव प्रसारण देख सकते हैं.लोगों की सुरक्षा को देखते हुए शिव बारात का नहीं होगा भ्रमण
श्री शिव बारात आयोजन महासिमित के अध्यक्ष राजेश कुमार साहू ने बताया कि समिति 2004 से शिव बारात का आयोजन करना शुरू किया था. हर वर्ष रांची सहित आसपास के जिलों से भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु इसे देखने और शामिल होने आते थे, पर इस वर्ष कोरोना का डर अभी तक नहीं हुआ है. ऐसे में सभी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शिव बारात जो शहरभर में घुमाया जाता था, वह नहीं किया जाएगा. इसे भी पढ़ें : पटना:">https://lagatar.in/patna-student-accused-of-ragging-hostel-girls-investigation-continues/35885/">पटना:छात्रा ने हॉस्टल की लड़कियों पर रैगिंग करने का लगाया आरोप, जांच जारी

Leave a Comment