Search

शिवहर : पुश्तैनी जमीन के विवाद में बेटे ने ही करवाई थी पिता की हत्या

Shivahar : बिहार में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. नया मामला शिवहर से सामने आया है. यहां पुश्तैनी जमीन के विवाद में बेटे ने पिता की ही हत्या करवा दी. जिले के तरियानी छपरा थाने के विशंभरपुर गांव निवासी श्याम नंदन तिवारी की हत्या बीते 30 जनवरी को हुई थी. अब पुलिस ने इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है. श्याम नंदन तिवारी की हत्या उनके बेटे मुंद्रिका तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने ही करवाई थी. पुलिस ने हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके बाद ही मामले का खुलासा हुआ. शिवहर के एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि बीते 30 जनवरी को तरियानी छपरा थाने के विशंभरपुर पुल के पास एक व्यक्ति के घायल अवस्था में गिरे होने की सूचना मिली थी. पुलिस घायल को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था. इस संबंध में थाने में अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कराई गई थी. मामले के उद्वेदन के लिए एसपी ने एसडीपीओ सुशील प्रसाद के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया था. अब जाकर हत्या के पीछे का सामने आया है. इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी के बाद पता चला कि पुश्तैनी संपत्ति को बचने को लेकर पिता व पुत्र के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था. पुत्र मुन्ना तिवारी ने पैसा देकर पिता की गोली मारकर हत्या करवा दी थी. घटना को अंजाम दो लोगों ने मिलकर किया था. मुख्य आरोपी मुन्ना तिवारी फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. यह भी पढ़ें : रॉबर्ट">https://lagatar.in/ed-sends-second-summons-to-robert-vadra-he-reaches-office-for-questioning/">रॉबर्ट

वाड्रा को ED का दूसरा समन, पूछताछ के लिए पहुंचे ऑफिस, कहा- यह राजनीति से प्रेरित बदला है
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp