Search

चारा घोटाला में लालू यादव को सजा सुनाने वाले जज ने 59 की उम्र में रचाई शादी

Ranchi : आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को चारा घोटाला में सजा सुनाने वाले जज शिवपाल सिंह ने 59 की उम्र में शादी रचाई है. 59 साल के श‍िवपाल स‍िंह ने 50 साल की अपनी प्रेम‍िका नूतन त‍िवारी से शादी की है. शिवपाल सिंह वर्तमान में गोड्डा जिले के प्रथम जज हैं. वह बीते तीन साल से इस पद पर काब‍िज हैं. इनकी गिनती म‍िजाज के कड़क और वसूल के पक्‍के जजों में होती है. इसे भी पढ़ें : मुखिया">https://lagatar.in/if-the-chief-does-then-what-should-we-do-how-is-our-pm-the-teachers-failure/">मुखिया

जी करें तो क्‍या करें, हमारा पीएम कैसा हो, शिक्षकों का टोटा, लोन में आनाकानी…जरूर पढ़ें अपने प्रिय अखबार शुभम संदेश में…

ऐसे हुई थी दोनों की मुलाकात

जानकारी के मुताबिक शिवपाल सिंह के साथ नूतन भी गोड्डा ज‍िला कोर्ट में अपनी सेवा देती थी. दोनों की जान-पहचान यहीं से हुई. एक ही पेशे में होने के कारण दोनों के बीच नजदीक‍ियां बढ़ीं. धीरे-धीरे दोस्‍ती प्‍यार में बदली और दोनों ने शादी रचा ली. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/7-6.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

दो दशक पहले पत्‍नी का हो गया था निधन

जज श‍ि‍वपाल स‍िंह‍ की पत्‍नी का निधन दो दशक पूर्व हो गया था. उनकी एक बेटी व एक बेटा है. बेटा व बेटी से रजामंदी के बाद ही शिवपाल सिंह ने नूतन के साथ शादी का फैसला ल‍िया. वहीं अध‍िवक्‍ता नूतन के पत‍ि का भी निधन कुछ साल पहले ही हो गया था. इसे भी पढ़ें : चार्टर्ड">https://lagatar.in/upa-mla-returned-to-ranchi-by-chartered-flight-will-spend-the-night-in-circuit-house-will-participate-in-special-session-tomorrow/">चार्टर्ड

फ्लाइट से रांची लौटे UPA विधायक, सर्किट हाउस में बिताएंगे रात, कल विशेष सत्र में लेंगे भाग
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp