Search

झरिया में बोले शिवराज, इंडिया गठबंधन के नेताओं के पास करोड़ों रुपये मिल रहे हैं, नेता लूट रहे हैं,मंत्री लूट रहे हैं...

  Ranchi : मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज कांग्रेस और झामुमो पर जमकर निशाना साधा. वे धनबाद के झरिया में बीजेपी उम्मीदवार ढुल्लू महतो के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अमीर धरती के लोगों को गरीब बनाने का काम कांग्रेस ने किया है. यहां रातों-रात पहाड़ के पहाड़ गायब हो जाते हैं. कहा कि मैं आप लोगों को जगाने आया हूं. यह गठबंधन सरकार नहीं, बल्कि ठगबंधन सरकार है.

आईएएस-आईपीएस अधिकारी लूट रहे हैं, राज्य में लूट मची है

इंडिया गठबंधन के नेताओं के पास करोड़ों रुपया मिल रहा है. नेता लूट रहा है ,मंत्री लूट रहा है. मुख्यमंत्री लूट रहा है. यहां के सीएम जेल में हैं. आईएएस-आईपीएस अधिकारी लूट रहे हैं. राज्य में जो लूट हुई है, उसका बदला लेना है. उन्होंने कहा कि ये वो धरती है जहां भगवान बिरसा मुंडा ने जन्म लिया है. अटल बिहारी वाजपेयी ने झारखंड बनाने का सपना देखा था. अटल जी ने झारखंड बनाया और मोदी जी ने झारखंड को सवार रहे हैं.

आलमगीर आलम पर निशाना साधा

शिवराज सिंह चौहान ने आलमगीर आलम पर भी निशाना साधा. कहा कि मैं आज फिर से आपसे पूछना चाहता हूं कि झारखंड में जो हो रहा है, आपको गुस्सा नहीं आता है? आप दिल से बताइए आपको गुस्सा नहीं आता क्या? तकलीफ नहीं होती क्या? यह कैसा लोकतंत्र है. हमें लूट का बदला लेना है. आधा तो मोदी जी ने ले लिया है क्योंकि मोदी जी ने कहा था कि मैं आऊंगा. ना खाऊंगा ना खाने दूंगा. जनता से पूछा कि ईमानदारी से बताना, अगर मोदी जी देश के पीएम नहीं बने होते, तो ये लोग जेल की सलाखों के पीछे होते क्या? कांग्रेस ने खुले हाथों से देश को लूटा है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp