Search

टूटी सीट मिलने पर एयर इंडिया पर भड़के शिवराज, कहा-पूरा पैसा लेकर खराब सीट देना यात्रियों के साथ धोखा

LagatarDesk :  केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को एयर इंडिया की फ्लाइट में टूटी सीट पर मिली. शिवराज सिंह चौहान यात्रा में परेशानी होने पर एयर इंडिया पर अपनी भड़ास निकाली है. साथ ही उन्होंने एक्स पर अपनी पीड़ा बताते हुए नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर कर कहा है कि एयर इंडिया की फ्लाइट में बैठना तकलीफदायक था. शिवराज सिंह चौहान के पोस्ट पर एयर इंडिया ने खेद जताया है. साथ ही उन्होंने भविष्य में इस तरह की घटना ना हो, इसको रोकने के लिए मामले को गंभीरता से लेने की बात कही. https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1893171300430225624

शिवराज ने बताया कि पूसा में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को लेकर आज उनको भोपाल से दिल्ली आना था. उन्होंने एयर इंडिया की फ्लाइट क्रमांक AI436 में टिकिट करवाया था और उनको सीट क्रमांक 8C आवंटित हुई थी. जब वो अपनी सीट पर जाकर बैठे तो सीट टूटी और अंदर धंसी हुई थी. बैठना तकलीफदायक था. जब उन्होंने विमानकर्मियों से पूछा कि खराब सीट थी तो आवंटित क्यों की? तो उन्होंने बताया कि प्रबंधन को पहले सूचित कर दिया था कि ये सीट ठीक नहीं है, इसका टिकट नहीं बेचना चाहिए. ऐसी एक नहीं और भी सीटें हैं. शिवराज सिंह चौहान ने आगे लिखा कि सहयात्रियों ने उनसे बहुत आग्रह किया कि वो उनकी सीट पर बैठ जाऊं. लेकिन वो अपने लिए किसी और मित्र को तकलीफ नहीं देना चाहते थे. इसलिए उन्होंने फैसला किया कि वो इसी सीट पर बैठकर अपनी यात्रा पूरी करेंगे. उनकी धारणा थी कि टाटा प्रबंधन के हाथ में लेने के बाद एयर इंडिया की सेवा बेहतर हुई होगी, लेकिन यह उनका भ्रम निकला. केंद्रीय कृषि मंत्री ने आगे बताया कि उनको मुझे बैठने में कष्ट की चिंता नहीं है. लेकिन यात्रियों से पूरा पैसा वसूलने के बाद उन्हें खराब और कष्टदायक सीट पर बैठाना अनैतिक है. क्या ये यात्रियों के साथ धोखा नहीं है? क्या आगे किसी यात्री को ऐसा कष्ट न हो, इसके लिए एयर इंडिया प्रबंधन कदम उठाएगा या यात्रियों की जल्दी पहुंचने की मजबूरी का फायदा उठाता रहेगा.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp