Kandra : कांड्रा एसकेजी कॉलोनी में नवनिर्मित मंदिर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व शोभायात्रा निकाली गई. इसके बाद मन्दिर परिसर में विभिन्न देवी-देवताओं की मूर्तियों की विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा की गई. शोभायात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर कांड्रा बस स्टैंड होते हुए वापस कांड्रा बाजार होकर कांड्रा एसकेजी क्लब परिसर पहुंची, जहां मंत्रोच्चारण के बीच हवन-यज्ञ कर मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई. शोभायात्रा में सजे रथों पर स्थापित पंचमुखी हनुमान, भगवान अर्द्धनारीश्वर, भगवान कार्तिकेय, भगवान गणेश, मां जगदम्बा सहित भव्य शिवलिंग और नंदी की मूर्तियां विराजमान की गई थीं. नगर भ्रमण के दौरान श्रद्धालु भक्तजनों ने पूजा-अर्चना कर शोभायात्रा का स्वागत किया. इसे भी पढ़ें : माओवादी">https://lagatar.in/the-arrest-of-maoist-prashant-bose-and-sheela-marandi-was-the-result-of-a-conspiracy-in-the-naxalite-organization/">माओवादी
प्रशांत बोस व शीला मरांडी की गिरफ्तारी नक्सली संगठन में साजिश का नतीजा! मंदिर परिसर में चल रहे रामचरितमानस के अखंड पाठ में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर नवस्थापित मूर्तियों की पूर्ण भक्तिभाव से पूजा-अर्चना की. इस मौके पर पंडित मनोज मिश्रा मौजूद थे. इस आयोजन को सफल बनाने में होनी सिंह मुंडा, विष्णुपाल वार्ष्णेय, गीता वार्ष्णेय, राकेश वार्ष्णेय, मनीषा वार्ष्णेय, विनोद वार्ष्णेय, शिखा वार्ष्णेय, के त्रिनाथ राव, सत्यवती देवी, विजय शुक्ला, संगीता शुक्ला, संजय वार्ष्णेय, तृप्ति वार्ष्णेय, राजेश गुप्ता, नंदिनी गुप्ता, राजेश गुप्ता, अनीता गुप्ता, वीरचंद गुप्ता, अनीता गुप्ता, कृष्णपाल वार्ष्णेय, भावना वार्ष्णेय, चांदनी वार्ष्णेय, रोशनी वार्ष्णेय, सुमित नंदी, सुमित दास, साधन दास, जोवा दास, राजकुमार गुप्ता, विनय श्रीवास्तव, रंजीत श्रीवास्तव, कांड्रा के आसपास की महिला और पुरुष शामिल हुए. [wpse_comments_template]
कांड्रा एसकेजी कॉलोनी मंदिर में शिवलिंग व मूर्तियों को रथ पर सजाकर निकली गई शोभा यात्रा

Leave a Comment