बागुन सुंब्रई की चौथी पत्नी हैं अनीता
स्व. बागुन सुंब्रई 1967 से 5 बार सांसद और 4 बार विधायक रहे थे. उन्हें कोल्हान की राजनीति का भीष्म पितामह कहा जाता था. अपने जमाने में कोल्हान में उन्होंने कांग्रेस को अकेले अपने दम पर खड़ा किया था. जिस ओर बागुन सुंब्रई जाते, उस ओर हुजूम चला जाता था. अब उनकी पत्नी के बीजेपी में जाने से वहां कांग्रेस को बड़ा नुकसान होने की संभावना है. अनीता सुंब्रई बागुन सुंब्रई की चौथी पत्नी हैं. वो उनकी पहली पत्नी की बेटी की मित्र हैं. इसे भी पढ़ें – 5000">https://lagatar.in/hemant-sarkar-in-preparation-for-opening-two-medical-shops-in-panchayats-having-population-of-more-than-5000/">5000से अधिक जनसंख्या वाले पंचायतों में दो मेडिकल दुकान खोलने की तैयारी में हेमंत सरकार
लोग कहते हैं बागुन ने की थी 58 शादियां
बागुन सुंब्रई शादी को लेकर चर्चा में रहते थे. लोग हमेशा कहते थे कि उन्होंने 58 शादियां की, लेकिन आधिकारिक रूप से चार पत्नी उनके जीवन में रहीं. पहली पत्नी दसमती सुंब्रई, दूसरी पत्नी रोयबारी सुंब्रई, तीसरी पत्नी मुक्तीदानी सुंब्रई तीनों स्वर्गवास हो चुकी हैं. जबकि चौथी पत्नी अनीता सुंब्रई हैं. एक बार अपने एक इंटरव्यू में बागुन सुंब्रई ने कहा था कि पहले जब हाट या मेला लगा करते थे, इनमें शामिल होने के लिए आने वाले व्यापारी आदिवासी लड़कियों का शोषण करते थे. कई लड़कियां गर्भवती हो जाती थीं. ऐसी लड़कियों को उन्होंने अपना नाम देना शुरू किया और उनको सहारा दिया. कई ने उन्हें पति बताकर नौकरी की, उनको कोई साथी मिला तो उन्हें छोड़कर चली गई. उन्होंने किसी को नहीं रोका. 58 शादियां कब हो गईं, पता ही नहीं चला. उन्होंने कहा था कि उनकी सिर्फ 4 पत्नियां रहीं, जिनके नाम उन्हें याद है. इसे भी पढ़ें – 14.59">https://lagatar.in/saryu-told-the-estimated-amount-of-14-59-lakhs-as-the-withdrawal-of-crores-the-allegations-are-misleading-give-evidence-from-which-bank-how-much-amount-was-transferred-banna/">14.59लाख की आकलन राशि को सरयू ने करोड़ों की निकासी बताया, आरोप भ्रामक, सबूत दें किस बैंक से कितनी राशि ट्रांसफर हुई : बन्ना [wpse_comments_template]

Leave a Comment