Search

पूर्व मंत्री आलमगीर आलम को झटका,कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

Ranchi : शुक्रवार को टेंडर घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक आलमगीर आलम की बेल पर रांची PMLA (प्रीवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने आलमगीर की बेल खारिज कर दी है. इससे पहले बुधवार को बचाव पक्ष यानी आलमगीर आलम की ओर से बहस पूरी कर ली गई थी. जिसके बाद आज (शुक्रवार) को ED की ओर से बहस की गई. बहस के दौरान विशेष लोक अभियोजक ने आलमगीर आलम को पूरे घोटाले का मास्टरमाइंड बताते हुए जमानत याचिका का पुरजोर विरोध किया था. दोनों पक्षों की बहस पूरी सुनने के बाद अदालत ने जमानत याचिका पर पहले फैसला सुरक्षित रख लिया है. लेकिन फिर बेल याचिका को खारिज कर दिया. बता दें कि आलमगीर आलम को ED ने पूछताछ के बाद 15 मई को गिरफ्तार किया था. वहीं ED इसी केस में राज्य के वरीय IAS अधिकारी मनीष रंजन से पूछताछ भी कर चुकी है. इस केस में आलमगीर आलम के ओएसडी रहे संजीव लाल और उसके सहयोगी जहांगीर आलम की भी गिरफ़्तारी हो चुकी है. इनके ठिकाने से एजेंसी ने 35 करोड़ रुपए से ज्यादा नकद राशि बरामद किए थे. इसे भी पढ़ें - इनकम">https://lagatar.in/income-tax-attached-1457-acres-of-land-purchased-in-the-name-of-pawan-bajajs-company-kosi-consultant/">इनकम

टैक्स ने अटैच की पवन बजाज की कंपनी कोसी कंसल्टेंट के नाम पर खरीदी गयी 1457 एकड़ भूमि 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp