Search

वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला से पहले भारत को झटका, शिखर समेत चार खिलाड़ी कोरोना संक्रमित, मयंक की एंट्री

New delhi :  भारतीय टीम की हालत इस समय टीक नहीं चल रही है.वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 फरवरी से 3 वनडे और 3 टी20 मैच की श्रृंखला खेली जानी है. पर श्रृंखला शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. बीसीसीआई द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर और रिजर्व पेसर नवदीप सैनी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. चारों खिलाड़ी फिलहाल आइसोलेशन में हैं. इसे भी पढ़ें-आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-the-visor-of-the-office-of-the-department-of-drinking-water-and-sanitation-lower-division-collapsed-major-accident-averted/">आदित्यपुर

: पेयजल एवं स्वच्छता विभाग अवर प्रमंडल के कार्यालय का छज्जा गिरा, बड़ा हादसा टला

टीम के फील्डिंग कोच भी संक्रमित

जानकारी के मुताबिक इन चारों खिलाड़ियों के अलावा टीम के फील्डिंग कोच टी. दिलीप, सेक्योरिटी ऑफिसर बी. लोकेश और मसाज थेरेपिस्ट राजीव कुमार भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इन तीन सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों को भी ठीक होने तक आइसोलेशन में रखा गया है. इसे भी पढ़ें-निरसा">https://lagatar.in/nirsa-farewell-given-to-vimlesh-the-teacher-of-mvi-chanch-potari/">निरसा

:  मवि चांच पोटारी की शिक्षिका विमलेश को दी गई विदाई

अहमदाबाद में हुई कोरोना जांच

भारतीय टीम ने सोमवार यानी 31 जनवरी 2022 को तीन एकदिवसीय मैचों के आयोजन स्थल अहमदाबाद पहुंची थी. अहमदाबाद पहुंचने पर खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें धवन, अय्यर और गायकवाड़ की रिपोर्ट पॉजिटिव आईं. बीसीसीआई फिलहाल स्थिति पर नजर रखे हुए है. रुतुराज गायकवाड़ आईपीएल 2020 से पहले भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे.बीसीसीआई ने फिलहाल इन सभी खिलाड़ियों को बदले जाने की घोषणा नहीं की है. लेकिन मयंक अग्रवाल को दल में जरूर जोड़ दिया गया है. बीसीसीआई ने बताया कि धवन, सैनी, सपोर्ट स्टाफ टी. दिलीप और बी. लोकेश का 31 जनवरी को आरटीपीसीआर टेस्ट हुआ था. इसे भी पढ़ें-कोरोना">https://lagatar.in/mentally-tortured-by-being-called-corona-positive-sanjay-paswan/">कोरोना

पॉजिटिव बताकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है : संजय पासवान

अफ्रीका दौरे से लौटने के बाद खिलाड़ी अपने घरों में थे

इन सभी के तीन राउंड में  रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी. रुतुराज गायकवाड़ की पहले राउंड में रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन अगले राउंड में उन्हें पॉजिटिव पाया गया. उनका टेस्ट 1 फरवरी को हुआ था. श्रेयस अय्यर और मसाज थेरेपिस्ट का टेस्ट 2 फरवरी को हुआ था, जिसमें उन्हें संक्रमित पाया गया.साउथ अफ्रीका दौरे से लौटने के बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी अपने-अपने घरों पर थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp