Search

यूएस ओपन में भारत की उम्मीदों को झटका, सानिया और राजीव की जोड़ी पहले दौर में ही हारकर बाहर

New Delhi :  यूएस ओपन में भारत की उम्मीदों के बड़ा झटका लगा है. सानिया मिर्जा और राजीव राम की जोड़ी पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गयी. इस जोड़ी को यूक्रेन और ऑस्ट्रेलिया की जोड़ी ने युगल डबल्स के मुकाबले में 61 मिनट के खेल में  6-3, 3-6, 10-7 से हरा दिया. इसके साथ ही सानिया का ग्रैंडस्लैम में अभियान समाप्त हो गया. वहीं भारत के रोहन बोपन्ना और क्रोएशिया के इवान डोडिच की जोड़ी का पुरूष युगल के दूसरे दौर में मोनाको के हुजो निस और फ्रांस के आर्थर रिंडरनेच की जोड़ी से मुकाबला होगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp